सेवाश्रम में विधवा माताओं को अन्न दान

0

 रितेश गुप्ता @थांदला

आज रविवार को अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ दिल्ली शाखा थांदला द्वारा आश्रम परिसर थांदला में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर के मुख्य आतिथ्य में आश्रम फलिया, रावला फलिया, नौगांवा फलिया, तलावली उंडी खाली फलिया, पावागोई, उमरदा आदि गांवों से आए 70 विधवा मातृशक्ति का सम्मान समारोह आयोजित किया तथा दाल, चावल मसाला, आटा, तेल, नमक एवं अन्य राशन सामग्री देकर तिलक लगाकर सम्मान किया यह खाद्य सामग्री सेवाश्रम मुख्यालय दिल्ली के दान दाताओं द्वारा संग्रहित कर क्षेत्र के 2000 जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को पहुंचाई जा रही है । सेवाश्रम अपने उद्देश्य के अनुसार देशभर के आदिवासी क्षेत्रों में सेवा का निरंतर कार्य करता आ रहा है।
_इस अवसर पर जरूरतमंद करोना रोगियोंं के लिए ऑक्सीजन की भावी व्यवस्था हेतु थांदला मुख्यालय में एक ऑक्सीजन कंस्ट्रेंटर भी उपलब्ध करवाया गया है। सम्मान समारोह में उपस्थित श्री बंटी डामोर ने सभी माताओं का सम्मान करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने के लिए सभी ग्राम वासियों को टीका लगवाना आवश्यक है, संस्था के अध्यक्ष  विश्वास सोनी ने सेवा के द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्य का उल्लेख करते हुए कहा कि सेवाश्रम थांदला का द्वार हमेशा जरूरतमंद लोगों के लिए खुला हुआ है हम से जो बन पड़ेगा। जीवन पर्यंत सेवा कार्य करते रहेंगे सेवा आश्रम के संचालक आचार्य दयासागर ने सभी उपस्थित अतिथि गणों एवं मातृशक्ति का आश्रम पर पधारने का आभार माना।इस अवसर पर आश्रम में  नीरज भट्ट, किरण राठौड, प्रवीण भाटी , दिलीप राठौर योगाचार्य विश्वामित्र, चैन सिंह बामणिया आदि की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.