जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने हत्यारों को फांसी की सजा देने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

14 जून को राजस्थान के चितोड़ जिले के बेगु थानांतर्गत बिलखेड़ा चौराहे पर बैल खरीद कर अपने घर की और पिक आप वाहन से लौट रहे पेटलावद के ग्राम अलस्याखेड़ी के निवासी बाबू पिता धन्ना वसुनिया व रताम्बा निवासी पिंटू पिता वरसिंह व दो महिलाओं को गो हत्यारे समझकर तथाकथित गोरक्षकों ने रोक कर बाबू व पिंटू को इतना पीटा की हमारे मजदूर  बाबू पिता धन्ना की मौके पर मौत हो गई व ड्राइवर पिंटू बुरी तरह घायल हो गए ।एवं हमारी आदिवासी बहनों को जलील किया। इस घटना के विरोध में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने sdm पेटलावद के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री व  महामहिम राष्ट्पति के नाम एक ज्ञापन सौपा।जिसमे दोषियों को तुरतं फाँसी देने की मांग की गई ।साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुवावजा देने की मांग की । संगठन के पदाधिकारियों ने शासन को चेतावनी दी है कि यदि तुरन्त कार्यवाही नही होती है ,तो आगामी 21 जुलाई को मध्यप्रदेश ,गुजरात ,राजस्थान के समस्त आदिवासी इलाकों में एक साथ ज्ञापन व धरना प्रदर्शन किया जावेगा ।जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन -प्रशासन की होगी।इस अवसर पर संगठन के  रोशनसिंह सिंगार, संदीप वसुनिया ,लालसिंह डामर ,पवन खराड़ी ,गरवर बारिया,धनराज मेडा, अमरसिंह वसुनिया , विजय बारिया ,हिम्मत डामर,भेरू मेडा ,प्रकाश ताड़ ,राकेश वसुनिया ,लोकेश अड़, मुकेश भाबर ,अनिल आदिवासी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.