झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ थादंला से रितेश गुप्ता के साथ झाबुआ से मुकेश परमार live
बीते सप्ताह झाबुआ जिले के थादंला मे हुऐ लुट एंव हत्याकांड मे शामिल गैंग के बारे मे अब पुलिस ने सारी जानकारी हासिल कर ली है उम्मीद है अगले 72 से 96 घंटे के बीच पुलिस इस मामले मे नतीजे पर पहुंच सकती है झाबुआ लाइव को प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंग का सरगना रतलाम के शिवगढ इलाके का निवासी ” उदय” है जो 15 आपराधिक मामलो को नामित है जिनमे हत्या , डकैती , लुट , बलात्कार , अपहरण के आरोप भी शामिल है ओर कई मामलो मे वह वांटेड है रतलाम के एसपी अविनाश शर्मा के निर्देश पर शिवगढ थाना प्रभारी भी झाबुआ आकर उदय को पहचान चुके है ओर उसकी सारी डिटेल दे चुके है । झाबुआ पुलिस के अनुसार उदय इतना शातिर है कि वह पुलिस को जांच मे असहयोग कर रहा है ओर बार बार गलत जानकारी दे रहा है व्यापारी जितेंद्र पर भी गोली उसी ने चलाई थी ।
देशी पिस्टल चलाई थी
पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जितेंद्र पर जो गोली चलाई गई थी वह 12 बोर का कट्टा नही था बल्कि देशी पिस्टल थी जिसमे ” मैगजीन ” कवर लगता है लेकिन यह मैगजीन कवर देखकर लगता है कि महंगी ओर प्रोफेशनल पिस्टल का इस्तेमाल हमले मे किया गया है । जो दूसरा लुटेरा पकडा गया है वह पुलिस को सही जानकारी दे रहा है ओर उसकी जानकारी वेरिफाई भी हो रही है ।
जितेंद्र की हत्या साजिश तो नही थी ?
पुलिस अपनी जांच दो एंगल से कर रही है पहला एंगल यह कि क्या सिर्फ लुट चे उद्देश से यह वारदात की गई ? या ज्यादा विरोध करने के चलते उन्होंने जितेंद्र को गोली मारी ? या दूसरा एंगल यह कि क्या साजिशन यह वारदात की गई है यानी किसी ने सुपारी देकर यह हत्या करवाई है ? इसके पीछे कोई लेनदेन का विवाद तो नही है ? एक संदिग्ध तुफान जीप के मूवमेंट की भी चर्चा है उसका वेरीफिकेशन भी पुलिस अपनी जांच में करने रही