कैथोलिक मिशन स्कूल परिसर में 150 इसाई समुदाय के लोगों को किया वैक्सीनेशन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
कैथोलिक मिशन स्कूल परिसर में वैक्सीन का प्रथम डोज 150 लोगों को लगाया गया। एसडीएम ज्योति परस्ते व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल राठौर के दिशा निर्देश पर कैथोलिक मिशन स्कूल परिसर में कैथोलिक ईसाई समुदाय के 150 लोगों को टीकाकरण किया गया। बड़ी संख्या में समुदाय के लोगों नेउत्साह पूर्वक भाग लिया, जिसमे वार्ड 10 चर्च गली एक दो व तीन एवं डूंगरीफलिया वार्ड 15 ऋतुराज कॉलोनी व अम्बेडकर कॉलोनी, चैनपुरी नवापाड़ा तथा बाज़ार एरिया के लोगों को वैक्सीन का प्रथमं डोज़ दिया गया, जिसमे सबसे अधिक युवाओं ने उत्साह दिखाया।

विभिन्न वार्ड में पल्लीपरिषद के सदस्यों ने जाकर सर्वे कर सूची बनाकर वैक्सीनेशन के प्रेरित किया पल्ली पुरोहित फादर अंतोन कटारा व जोसफ माल पीटर बबेरिया, पार्षद रीना विकास रावत,प्रकाश कटारा, राजेश डाबी, राकेश डामोर, राकेश राठौर, शांति लाल मेडा, प्रदीप डोडियार, प्रकाश देवदा, राजेश मेडा, कांश निनामा, अमिषा डामोर, शैलेन्द्र निनामा, हेमराज मेड़ा के साथ मेडिकल टीम ने सहयोग दिया। डाटा एंट्री ऑपरेटर शैलेंद्र शुक्ला, मनोहर पटेल, बीपीएम जोन खराड़ी,बसंती सिस्टर, कोविड.इंचार्ज मंसूरी डॉ सुमित शर्मा,सिस्टर राधा झनिया,साधना मालवीय, एएनएम अलीमा शेख, कला मेडा,आशा कार्यकर्ता अनिता भाबर, ललिता डामोर आदि का सराहनीय योगदान रहा। नवदीप सामाजिक संगठन द्वारा वैक्सीनेशन करवाने आए टीम को एवं जो वैक्सीनेशन करवाने के लिए आए लोगों को फल वितरित किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.