जयस ने सौंपा ज्ञापन य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा
राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र में गौ तस्करी की शंका में हुई मारपीट से झाबुआ जिले के 1 व्यक्ति की मौत को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति की खवासा इकाई ने स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा को सौंपे ज्ञापन में जयस ने कहा कि मृतक और एक अन्य घायल कृषि कार्य के लिए बैल लेकर आ रहे थे। गौरक्षा के नाम पर इस तरह के संगीन अपराध करना न्यायोचित नहीं है। अपराधी किस्म के लोगों ने ही गौरक्षा के नाम पर हत्या जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया है। जयस ने ज्ञापन में अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनेए मृतक को 25 लाखए मृतक के एक परिजन को शासकीय नौकरी एवं घायल को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मनोहर बारिया, गजेंद्र सिंगाड, राजू कटारा, रमेश वसुनिया, सुनील डामर, बद्री डिंडोर, बाबूलाल सिंगाड, गोरधन डामर, मनीष गरवाल, तोलसिंग गरवाल, धनसिंह डिंडोर आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.