जेटली के खिलाफ घेराबंदी मे कौन कोन शामिल है पढिए इस खबर में

0

झाबुआ / अलीराजपुर live

Jaitley01

वित्तमंत्री अरुण जेटली का नाम DDCA घोटाले में उछालने के पीछे मोदी मंत्रिमंडल के भी कुछ बड़े नाम है. जेटली के निकटस्थ सूत्रों के मुताबिक लंदन में बैठे उद्योगपति ललित मोदी और एक महिला केंद्रीय मंत्री के पति ने योजनाबद्ध तरीके से जेटली पर कीचड़ उछलवाया है. दोनों लोगों ने इस काम के लिए BJP सांसद कीर्ति आज़ाद को मोहरा बनाया. ललित मोदी अपने खिलाफ हो रही ED की जांच के लिए जेटली को दोषी मानते हैं और पिछले कुछ महीने से उन्होंने जेटली के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

ललित मोदी की शह पर आज़ाद मिले अरविन्द से

सूत्रों के मुताबिक पिछले कई सालों से जेटली के खिलाफ क्रिकेट की सियासत करने वाले कीर्ति आज़ाद DDCA मामले पर ठन्डे हो चके थे लेकिन कुछ महीने पहले ललित मोदी और केंद्रीय मंत्री के पति ने आज़ाद से नज़दीकियां बढ़ाई. ललित मोदी की शह पर आज़ाद ने बिशन सिंह बेदी को तैयार किया और दोनों दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिले. आज़ाद ने अरविन्द को सुझाव दिया की इस मामले वो जांच कराए. चूंकि मामला दिल्ली का था और निशाने पर जेटली थे इसलिए अरविन्द केजरीवाल तुरंत DDCA की जांच के लिए तैयार हो गए.

फोन रिकार्ड्स ने किया आज़ाद के कारनामे का खुलासा

सूत्रों के मुताबिक आज़ाद की फोन कॉल रिकॉर्ड बताते हैं कि वो ललित मोदी और केंद्रीय मंत्री के पति के संपर्क में थे. यही नही आज़ाद इस मामले को लेकर बिहार के कुछ कद्दावर नेताओं से भी बात कर रहे थे. ऐसा बताया जाता है कि यदि बीजेपी आज़ाद को बर्खास्त करती है तो वो जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर राज्य सभा में शामिल हो सकते है. इस बात की रिपोर्ट प्रधान मंत्री मोदी को भी दी जा चुकी है. दरअसल मोदी सरकार में जेटली की मजबूती को देखते हुए आज़ाद अपने करियर में ज्यादा कुछ हासिल नही कर सके. तमाम कोशिशों के बावजूद जब आज़ाद को सरकार में कोई भी कुर्सी न मिली तो उन्होंने जेटली के विरोधियों से हाथ मिला लिया.।

Leave A Reply

Your email address will not be published.