ग्राम पंचायतों में हुआ टीकाकरण 18 वर्ष से अधिक का टीकाकरण शुरू होने से युवाओ में उत्साह

0

================================
शालू रामसिंह मुणिया @परवलिया
================================
परवलिया- जिले भर में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा चलाए जा रहे खाटला बैठको के दौर में अब गांवो में उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा सभी ब्लाकों में जाकर टीकाकरण हेतु अपनी जिला प्रशासन टीम के साथ गांव में जाकर टीकाकरण हेतु संवाद किया जा रहा जिससे अब गांवो में जनजागृति आ रही है अब युवा लोग आगे आकर टीकाकरण करवा रहे है वही आज थांदला स्वस्थ केंद्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परवलिया रूपगढ़ व दौलतपुरा में 18 वर्ष से अधिक के युवाओं हेतु केंद्र शुरू किये जहाँ पर परवलिया हाईसेकेंडरी स्कूल पर गांव के सरपंच/प्रधान श्री खुशाल सिंगाड पत्रकार हरीश पंचाल ने टीकाकरण करवाया वही ग्राम पंचायत चिकलिया के प्रधान दिलीप डामोर ने सपत्नीक व ग्राम पंचायत दौलतपुरा के प्रधान श्रीमती मल्ली रमेश मुणिया ने सपत्नीक तथा रूपगढ़ प्रधान राकेश डामोर ने टीकाकरण करवाकर ग्रामवासियों को कोरोना टीकाकरण करवाने का संदेश दिया।
उधर गांव-गांव में खाटला बैठक का दौर जारी है।
जनपद सीईओ श्री आर.सी हालु ने सभी प्रधान/सरपंचों को टीकाकरण करवाकर गांव के सभी नागरिकों को टीकाकरण करवाने की अपील की गयी।
टीकाकरण केंन्द्रों पर पंचायत सचिव रामचन्द्र मालीवाड़,सुनील डामोर सहायक सचिव पिन्टू डामोर मनीष मईंडा उपस्वस्थ्य केंद्रों की सीएचओ, एएनएम,आशा कार्यकर्ताओं आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

झाबुआ लाईव भी आप सभी पाठकों/दर्शको/श्रोताओ से टीकाकरण करवाने की अपील करता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.