कोरोना टीकाकरण में दिखा सौहार्द्र, दो दिन सभी समाजजनों ने 1025 टीके लगवाए

0

दिपेश प्रजापति, झाबुआ

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य समिति झाबुआ के सहयोग से सकल व्यापारी संघ झाबुआ के तत्वाधान में दो दिवसीय टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस टीकाकरण की खासियत यह रही कि आदिवासी समाज एवं मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने टीकाकरण करवा कर देश को जागरूकता का संदेश देने का प्रयास किया है पहले दिन स्थानीय पैलेस गार्डन पर लगभग 410 टीके लगाए गए एवं 6 जून को 615 टीके आमजन को लगाए गए
सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि यह 2 दिन से दिवसीय टीकाकरण अभियान सभी के प्रयासों से सफल हुआ है इसमें शहर के सामाजिकए राजनीतिक, धार्मिक, रचनात्मक संगठनों ने अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है

मुस्लिम  में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखने को मिला

दोपहर 12 बजे तक 250 टीके लगाए जा चुके थे टीकाकरण का अंतिम दिवस होने से आम लोगों में भी उत्साह का माहौल रहा और वे परिवार और मित्रों के साथ आकर स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित इस अभियान में में हिस्सा बनकर टीकाकरण करवा रहे थे। सुबह से ही टीकाकरण अभियान से जुड़ी पूरी टीम जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ राहुल गणावा के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई थी लोगों का आना सुबह से ही शुरू हो गया था। जन जागृति के लिए आदिवासी समाज आया आगे आए। इस दो दिवसीय टीकाकरण अभियान में पांच एवं 6 जून को आदिवासी समाज के लोगों ने भी टीकाकरण करवा कर जन जागृति का संदेश पूरे जिले में दिया है। शिवगंगा के राजा राम कटारा ने टीकाकरण करवाते हुए बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए चाहे कोई भी समाज हो उसे टीका अवश्य लगना चाहिए। गांव-गांव के आदिवासी लोगों को इस टीकाकरण अभियान से प्रेरणा लेकर गांव गांव व फ़लिये फ़लिये में ऐसे शिविर प्रशासन के सहयोग से आयोजित करना चाहिए। शिवगंगा से जुड़े लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने अपना अपना कोरोना टीका भी लगवाया कालापीपल के सरपंच कांजी भाई ने सपत्नीक टीका लगवाकर जन जागृति का संदेश दिया। बाड़ कुआं गांव से आए आदिवासी परिवार सोमजी, गंगाबहन पिसु एवं रेखा ने टीकाकरण अभियान में हिस्सा लिया। इस आयोजन में मुस्लिम समाज के सदस्यों ने भी बढ़.चढ़कर भाग लिया कैलाश मार्ग ,हुडा क्षेत्र, मारुति नगर, रोहिदास मार्ग एवं कुम्हार वाड़ा क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर आकर टीकाकरण करवाया।
यादगार बनाई विवाह वर्षगांठ
टीकाकरण के दौरान एक रोचक बात यह भी रही की झाबुआ के मुख्य बाजार में बर्तन का व्यवसाय करने वाले आशीष श्रीमाल एवं रेखा श्रीमाल ने अपने विवाह की वर्षगांठ को टीकाकरण कराकर यादगार बना लिया इन दोनों ने पहले से ही तय कर लिया था की विवाह वर्षगांठ पर ही टीकाकरण करवाया जाएगा। दोपहर 2 बजे श्रीमाल दंपति ने स्थानीय पैलेस गार्डन पहुंचकर टीकाकरण अभियान में शामिल होकर अपना अपना टीका लगवाया इस दौरान व्यापारी साथियों ने उन्हें बधाइयां दी। 6 जून को सुबह भाजपा नेता भूपेश सिंगोड़ ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआ की।
दो दिवसीय अभियान में इनकी रही भूमिका
सकल व्यापारी संघ झाबुआ के पदाधिकारी अमित जैन, कमलेश पटेल, हरीश लाला शाह, आम्रपाली, संजय काठी, मनोज सोनी, मनोज कटकानी, राजेश शाह,हार्दिक अरोड़ा,अजय सिंह पवार, अशोक शर्मा, संतोष प्रधान, बहादुर भाटी,अब्दुल रहीम,प्रदीप व्यास,ओम सोनी,रविराज सिंह राठौर,जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता सहित सामाजिक संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला टीकाकरण प्रभारी डॉक्टर राहुल गणावा के नेतृत्व में डॉ अरविंद कुमार पवार, कोमल राठौर,चंचला भट्ट,अनिता कछावा,नीलिमा भवर,साधना बघेल, गंगा बघेल, अमृत लाल मेघवाल, क्रिस्टीना डोडियार,माली लता सिंगारिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा सकल व्यापारी संघ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
फोटो : 7

Leave A Reply

Your email address will not be published.