सोंडवा विकासखंड के वैक्सीनेशन के आकडो को देखिए हम कैसे जितेगे कोरोना से जंग

0

 योगेन्द्र राठौड
=====================

आज सोंडवा थाना प्रांगण मे तहसीलदार की अध्यक्षता मे व्यापारीयो कि बैठक ली गई उसमे व्यापारीयो से आग्रह किया गया कि कोरोना वैक्सीनेशन करवाने मे प्रशासन का सहयोग करे , तथा अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहको को समझाइश दे कि किस तरह कोरोना महामारी से अपने परिवार व स्वंय कि रक्षा के लिए   वैक्सीनेशन कारगर है तथा समय रहते टीकाकरण करवाये व समाज सहित स्वंय व देश को सुरक्षित करे ।
व्यापारीयो ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।

यह आकडे डराते है

वही पर बी ई ओ सोंडवा ने जानकारी दी की सोंडवा विकासखंड की कुल आबादी 212827 है जिसमे 18+ वालो कि संख्या 109441 है जिसका वैक्सीनेशन करना है । परंतु अभी तक 8997 को प्रथम डोज लगी है वही मात्र 1235 लोगो ने ही द्वितीय डोस लगवाई है ।तथा कुल टीकाकरण करवाने वालो कि संख्या 10232 है जो कुल टीकाकरण के लक्षित व्यक्तियो के 9% ही है। यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो हम कैसे अपने गांव फलिये को सुरक्षित रख पायेगे ये सोचने वाली स्थित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.