नवयुवकों ने उठाया मुक्तिधाम के कायाकल्प का बीड़ा ; पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की

0

अर्पित चोपड़ा @खवासा

वर्षों से उपेक्षित पड़े स्थानीय मुक्तिधाम के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण का बीड़ा गांव के नवयुवकों ने जनसहयोग से उठाया है। गांव के नवयुवक बड़े उत्साह के साथ इस कार्य में जुटे हुए है। नवयुवकों के इस कार्य को ग्रामवासियों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है वे तन-मन-धन से नवयुवकों का साथ दे रहे है। पिछले कई वर्षों से उपेक्षित पड़े मुक्तिधाम पर पिछले दिनों ही बाउंड्रीवाल का निर्माण पंचायत द्वारा करवाया गया है।

व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा लोगों को
बाउंड्रीवाल का निर्माण होने के बाद गांव के युवा शिक्षक कमलेश श्रोत्रिय ने व्हाट्सएप पर “हरा भरा खवासा” नाम से एक ग्रुप बनाया और लोगों को जोड़ना प्रारंभ किया। ग्रुप का मुख्य उद्देश्य ग्राम में पौधरोपण कर गांव को हराभरा बनाना था। ग्रुप में ही पौधरोपण के लिए मुक्तिधाम का सुझाव रखा गया जिसका सभी ने समर्थन किया। अब गांव को हरा भरा बनाने के साथ मुक्तिधाम का सौन्दर्यीकरण का लक्ष्य भी जुड़ चुका था। देखते ही देखते पचास हजार से अधिक की दानराशि ग्रामवासियों ने लिखवा दी। जिसकी मदद से मुक्तिधाम का समतलीकरण किया जा चुका है। जल्द ही यहां बड़े स्तर पर पौधरोपण करने को तैयारी की जा रही है।

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण की शुरुआत
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने लक्ष्य के अनुरूप मुक्तिधाम पर पौधरोपण की शुरुआत कर की गई। अभी यहां केवल 1 पौधा ही लगाया गया है, पहली बारिश के बाद यहां सौ से अधिक पौधे लगाने और उनको वृक्ष बनाने का संकल्प ग्राम के युवकों ने लिया है। खास बात यह कि नवयुवकों ने कोई समिति, अध्यक्ष आदि ना बनाते हुए सभी को बराबर दर्जे के साथ इस कार्य में शामिल किया है। नवयुवकों के कार्य और उत्साह को देखते हुए ग्रामवासी निरंतर सहयोग राशि प्रदान कर रहे है। आगामी समय में यहां जनसहयोग से बैठक हॉल, लकड़ी स्टोर रूम, पानी टंकी, रोड बनाने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। हालांकि इस योजना को मूर्त रूप लेने में अभी समय लगेगा। फिलहाल ग्रामवासियों ने जनसहयोग से अपने कदम इस ओर बढ़ा दिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.