लगातार दूसरे दिन भी बारिश और आंधी ने ढहाया कहर,  कई मकान हुए क्षतिग्रस्त ; विधायक पटेल ने पीडित परिवारों से की मुलाकात

0

*ब्युरो कार्यालय@अलीराजपुर 

 विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लगातार दूसरे दिन भी बारिश और आंधी ने कहर ढहाया। शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम बोकडिया, आगलगोटा, रिछवी और मोरधी सहित अन्य कुछ गांवों में आंधी तूफान के कारण कई ग्रामीणों के मकानों की चद्दरे उड गई और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके कारण ग्रामीण परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार को विधायक मुकेश पटेल ने प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को हुए नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान युवा कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इन ग्रामीणों के मकानों को हुआ नुकसान
विधायक पटेल ने बताया कि ग्राम बोकडिया में पारसिंह पिता चरका, दुरसिंह जामा, भुदरिया ढेडु, रमेश सनिया, समदु टुटिया, इडा जगलिया,, आगलगोटा में भुवान सुमला और मोरधी में जगलिया दुरसिंह के मकानों में नुकसान पहुंचा। इसके अलावा भी अन्य स्थानों पर आंधी तूफान से नुकसानी की आंशका है।
प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
वहीं विधायक पटेल ने प्रशासन को पत्र लिखकर पिछले दो तीन दिनों में विधानसभा क्षेत्र में आंधी, तूफान और बारिश के कहर से ग्रामीणों परिवारों को हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। विधायक पटेल ने कहा कि पीडित परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में हुए नुकसान का प्रशासन निष्पक्ष तरीके से आंकलन कर पीडित परिवारों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। यदि प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही या कोताही बरती तो कडा विरोध दर्ज करवाया जाएगा।
गुरूवार को भी भारी नुकसान हुआ था
गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर के सोरवा-कटठीवाडा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में गुरूवार रात्रि में भी आंधी तूफान ने सैकडों मकानों को भारी नुकसान पहुंचाया था। सर्वाधिक नुकसान बडदला और दरखड गांव में हुआ। यहां कई मकान ढह गए और पेड उखड गए थे। विधायक पटेल ने बताया कि गुरूवार को क्षेत्र के ग्र्राम दरखड और बडदला में आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है। कई मकान पूर्णत: ढह गए और कई मकानों को भारी क्षति पहुंची है। इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम कियारा, रोडधू, वाकनेरी, जामला, मेहणी, सुमनियावाट, राक्सला, बडी वेगलगांव, छोटी वेगलगांव, सुखी बावडी में कई मकानों को पतरे, कवेलू उड गए और दीवारे भी गिर गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.