राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन व गाइड लाइन पालन करने की दी समझाइश

0

झाबुआ लाइव डेस्क-

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ग्राम बामनिया में वैक्सीनेशन के प्रति किशोरों को प्रेरित किया गया। गौरतलब है कि ग्राम में युवक-युवतियों को कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने पर प्रोत्साहन के रूप में स्वास्थ्य विभाग एवं फैमिली प्लानिंग एसोसिएसन द्वारा बैग एवं ट्राफी प्रदान की गई, जिससे पेटलावद ब्लॉक के अन्य लोग भी वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक हो सके। इस अवसर पर पायल बसोड़ व ग्राम दाडिया से अनिल भाभर को प्रोत्साहन करने के लिए शासकीय उच्चतर मावि में बीएमओ डॉ. चोपड़ा, बीपीएम पृथ्वीपालसिंह, एफपीएआई की ओर से डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अजहर उल्ला खान, प्रवीण यादव, परामर्शदाता रघुनंदन पाटीदार की अनुशंसा में बामनिया पंचायत के सचिव मुन्नालाल अरड, सेक्टर सुपरवाइजर महेश पाटीदार द्वारा सम्मानित किया गया। आरआरएसके प्रशिक्षण्क टीना चौहान एवं लोकेश बहुगुणा, आशा कार्यकर्ता सुनीता बसोड़, एएनएम तारामणी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना को को हराने के लिए वैक्शीनेशन करवाने तथा शासन की ओर से जारी गाइड लाइन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, घरके बाहर निकलने पर मास्क लगाने तथा साबुन से बार-बार हाथ धोने की नसीहतें दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.