कलेक्टर सुरभि गुप्ता वंएसपी विजय भागवानी ने चन्द्रशेखर आजाद नगर में कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर

जिले में कोरोना कर्फ्यू में छूट के मद्देनजर किराना और कृषि कार्यों से जुडे प्रतिष्ठानों को निर्धारित समय सीमा हेतु दी गई है। छूट के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर एवं ग्राम बरझर का जायजा लिया। उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद नगर में अलग-अलग चौराहों और मार्गो का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि बेरिकेटिंग की व्यवस्था ऐसी कि जाए जिससे आमजन को पैदल आवाजाही में परेशानी ना उठानी पडे, लेकिन अनावष्यक लोग आवाजाही भी ना करें, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि छूट के दौरान अनावश्यक रूप से बाजार में भीड ना हो इसके लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किये जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि छूट के निर्धारित समय में किराना और कृषि कार्यों से जुडे दुकानदारों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेन्सींग का पालन स्वयं के साथ-साथ आमजन से भी कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को भी समझाइश दी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गुप्ता एवं एसपी भागवानी ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने छूट के अतिरिक्त समय में कोरोना कर्फ्यू का कडाई से पालन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम किरण अंजना, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, आज़ाद नगर थाना प्रभारी कैलास बारीया सहित अन्य राजस्व और पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.