कलेक्टर-एसपी ने ग्राम बरझर-आजादनगर पहुंचकर 18+को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित

0

फिरोज खान (बबलू) जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपुर

 कलेक्टर सुरभी गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने आज चशे आजाद नगर भाबरा क्षेत्र के बरझर का दोरा किया । जिसमें मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण लगाने के लिए प्रेरित कर रजिस्ट्रेशन करवाया । ताकी गांव में अधिक से अधिक वेक्सीन लग सके । ‌ बरझर में कलेक्टर सुरभी गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी आज बरझर पहुंचे । ग्राम पंचायत में जागरूक , समाजसेवी , जनप्रतिनिधियों से कलेक्टर गुप्ता ने आहवान किया कि आप के परिवार को वेक्सीन लगवाये ही , साथ में जो गांव कस्बों में अफवाह फैली हे । उसे स्यम अपना वेक्सीन लगवाते हुए फोटो खिंचकर अपने रिस्तेदारो व दोस्तों के गुप में फ़ोटो वायरल करें ताकी समाज में यह संदेश जाये की अपने नजदीकी भी वेक्सीन लगवा रहे हे । हम क्यों ना लगवा लें । एक दुसरे के फोटो देखकर भी प्रेरित हो सकते हे । कलेक्टर गुप्ता ने कहा की जो लोग आधार कार्ड लाये हे वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर ही जाये ताकी हम शनिवार को बरझर पंचायत में वेक्सीन का पहला डोज स्थल बरझर पर पहुंचा सके । पुलिस विभाग बरझर ने घर घर पहुंच कर 52 ओर पंचायत भवन में 57 लोगों ने प्रेरित होकर वेक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया इस तरह कुल मिलाकर 109 लोगो के रजिस्ट्रेशन हुआ । जबकी कलेक्टर ने 100 लोगों को प्रेरित कर रजिस्ट्रेशन करने कि बात कही थी परन्तु 109 लोग आगे आकर रजिस्ट्रेशन करवाया । जिन्हें शनिवार को पंचायत भवन में पहला वेक्सीन डोज लगाया जायेगा ।

‌‌ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस से कहा घर पहुंच कर समझाइश दो

‌ आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को रजिस्ट्रेशन करवा कर वेक्सीन लगवाने के लिए कहा । साथ ही जो लोग स्यम आगे आकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हे ओर जो बाकी घर पर सुचना के अभाव में नहीं आ पाये हे । ऐसे लोगों को बरझर पुलिस चौकी के सह स्टाफ को कस्बे में घर घर घुमकर वेक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करने को कहां ।

जिला कप्तान के निर्देश के बाद पुलिस घर-घर पहुंच कर 52 लोगो को किया प्रेरित ‌‌ ‌आलीराजपुर‌ ज़िले के पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने बरझर पुलिस स्टाप को घर घर पहुंचकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वेक्सीन के पहले डोज के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए थे । जो बरझर कस्बे के प्रजापत महोल्ला व हनुमान मंदिर तक करीब 52 लोगों को प्रेरित किया बल्कि परिजनों ने आगे आकर रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया । ये पुलिस बल के लिए बहुत बड़ी बात हे की इतनी बड़ी संख्या में लोगों के घर-घर पहुंच कर प्रेरित कर रजिस्ट्रेशन करवाना । यदी प्रशासन का हर विभाग ठान लें कि उसे गांव फलियो में पहुंच कर लोगों को जो डर भय का माहौल हे उसे समझाकर वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें तो बड़ा काम भी आसान हो सकता हे ओर भ्रम की स्थिति भी दुर हो सकती हे । ‌ ‌

ये थे विशेष रूप से मोजुद ‌ ‌ ‌

इस अवसर पर एसडीएम किरण अंजना , तेहसीलदार यसपान मुजाल्दा , नायब तहसीलदार, सुनिता गामड़ , चौंकी प्रभारी माधवसिंह हाडा , रामवीर सेंगर , कालू सिंह अलावा , किशन लाल शर्मा , शंकरलाल राठोड़ , चंदुलाल शाहू , उमेश शाहु , कपिल सोनी , ‌

Leave A Reply

Your email address will not be published.