कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों की स्क्रीनिंग वितरित किया त्रिकुट चूर्ण

0

दीपेश प्रजापति, झाबुआ
मां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग झाबुआ के छात्र छात्राओं के द्वारा लगातार जन सेवा करते हुए संस्था के संचालक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में कल्याणपुरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही स्कैनिंग कर त्रिकुट चूर्ण का वितरण किया गया। जिसमें संस्था के स्टाफ करिश्मा सोनी, मैरोन देवनाथ, नरेश गरासिया, सीमता मंडलोई आदि स्टाफ शामिल हुए एवं संस्था के पूर्व सहयोगी बबलू परमार एवं कामता निनामा का भी योगदान रहा। ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर कई भ्रांतियां थी जिसे नरसिंह के स्टाफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा दूर की गई एवं युवाओं को टीका लगवाने का संकल्प भी दिलाया। इस अभियान में संस्था की छात्राएं भारती नायक, नेहा हाड़ा, काजल पांचाल, संध्या कटारा, रीना बारिया, आशा मोरे, श्यामा गणावा, उमा पाल, मुस्कान नायक एवं छात्र छात्राएं हरीश परमार एवं अंकित नायक का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.