रानापूर दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में दिन दहाडे चोरी हुई। आरोपी चोरी का माल समाज के व्यवसाय सचिन डोशी के यहाँ छत्र एवं आभूषण पर बेचने गया दुकानदार मंदिर के आभूषण होने की शंका हुई चोरों ज़्यादा रुपए की लालच देकर ओर आभूषण निकलवाए। समाज जानो को बुलाकर रानापूर थाने में में ले जाया गया। आरोपी जुबेर पिता रफ़ीक केले वाले मारुति नगर झाबुआ का रहने वाला हे। आरोपी मंदिर के पीछे से मंदिर में आया। सभी समाजजन रानापूर थाने पर पहुँचे।मामला दर्ज कराया जा रहा है ।