शिवा रावत @उमराली
जनजाति विकास मंच आलीराजपुर के नेतृत्व में दूरस्थ अंचलों में कोरोना महामारी को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।उन प्रयासों के परिणाम समाज में जागरूकता के साथ-साथ कोरोना महामारी नियंत्रण में आ रही है ।जनजाति विकास मंच के जिला मीडिया प्रभारी कादूसिंह डुडवे तथा जनजाति विकास मंच के जिला प्रमुख एवं चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के प्रमुख गोविंद भयड़िया के सहयोग से सोंडवा ब्लाक के फुलमाल क्षेत्र के दुरस्त गुजरात सीमा से सटे हुए 20गांव के 55 कार्यकर्ताओ को शिवगंगा झाबुआ टीम ने प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें कोरोना के प्राथमिक लक्षणों को समझकर मेडिकल किट का उपयोग कैसे करना, कोरोना को लेकर चल रही अफवाहें वैक्सीनेशन को लेकर चल रहे भ्रमित स्थिति से समाज को कैसे जागरूक करना समाज से संवाद का सही सलीका और माध्यम क्या हो जैसी बातें उपस्थित युवाओं को बताई । युवाओं को संकल्प दिलाते हुए कादुसिंह जी ने यह बताया कि हम सब अपने अपने गांव में कोरोना मुक्ति को लेकर कमर कस लें आने वाले समय में कोरोना से हमारे गांव में कोई भी बीमार होकर हताहत ना हो , अफ़वाहों से ऊपर उठकर सब के सहयोग से सबके साथ मिलकर काम करें।
जनजाति विकास मंच के गोविन्द भयडिया ने बताया कोरोना से डरने के बजाय समझने की जरूरत है आज समाज जब पीड़ित अवस्था से गुजर रहा है ऐसे समय में हम सभी युवाओं की यह जिम्मेदारी बनती है हम सब युवा है समाज में चल रही निराशा को खुशहाली में बदले । इस अवसर पर शिव गंगा के श्री कुमार हर्ष आईआईटीयन , एम बी बी एस अंतिम वर्ष की छात्रा धनश्री , कोल्हापुर महाराष्ट्र , डॉक्टर अंशुल चौहान , मोहित जैन , राहुल चौहान, सुरेश जी तथा जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ता खुमान भाई फूलमाल , , पंकज चौहान ईमान कलेश, रावजी बामनिया ,विजय जोकटीयां, जसवंत डावर, सूरज वास्केल , प्रकाश सोलिया , शामिल हुए ।