अनलॉक हुआ खवासा : सुबह 8 बजे से दोपहर 3 तक खुलेगा बाजार

0

अर्पित चोपड़ा@ खवासा

खवासावासियों के लिए राहतभरी खबर है। अभी तक रेड जोन के चलते कोरोना कर्फ्यू में खवासा के व्यापारियों को कोई किसी प्रकार की छू नहीं मिली थी। किन्तु आज से खवासा में कलेक्टर द्वारा जिन व्यापार को छूट दी गई है वो सुबह 8 बजे से दोपहर 3 तक अपना व्यापार संचालित कर सकते है। पंचायत सचिव कांतिलाल परमार ने बताया कि कल तक खवासा रेड जोन में था किंतु जितने एक्टिव केस थे उनमें से 3 को छोड़कर सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। यानी अब खवासा में केवल 3 एक्टिव केस बचे है। पंचायत सविव परमार ने बताया कि जिन्हें कलेक्टर के आदेश में छूट मिली है केवल वे ही अपना व्यापार दुकान खोलकर 8 से 3 में संचालित कर सकते है। आदेश अनुसार चाय, नाश्ते की दुकान, होटल, हेयर सेलून आदि संचालित नहीं हो पाएगे। इस आशय की मुनादी पंचायत द्वारा करवाई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.