अनलॉक में बिना मास्क व सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध थाना प्रभारी ने खोला मोर्चा, की चालानी कार्यवाई

0

जीवन लाल राठौड़@  सारंगी
कोरोना कर्फ्यू के चलते कई दिनों से नगर के बाजार बंद थे कुछ बंदिशों के साथ बाजार खुले जिन व्यापारियों को अनुमति थी। उन्होंने तय समय पर अपनी दुकानें खोली और जिन्हें अनुमति नहीं थी। उन्होंने दुकाने बंद रखकर समझदारी का परिचय दिया। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र से खरीदी करने आए कुछ ग्रामीण लापरवाह नजर आए कुछ बिना मास्क तो कुछ दो पहिया वाहन पर बिना मास्क के घूमते नजर आए चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने स्टाफ के साथ मोर्चा संभाला पैदल ही अपने स्टाफ एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य व कोटवार के साथ पूरे नगर में पैदल घूम कर ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों को मास्क पहनने की समझाइश दी। साथ ही चालानी कार्रवाई भी की दुकानदारों को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए अवगत कराया गया। छूट के दायरे में आई दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को नहीं खुलने दिया गया।

 दुकानदारों को समझाइए देते हुए आपने कहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बिना मास्क वालों को सामान नहीं दे अपनी दुकान के सामने गोल गहरे बनाएं सैनिटाइज का उपयोग करें , बिना मास्को वालों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। ग्राम पंचायत सारंगी से संपर्क कर नगर में मुनादी भी करवाई गई । 3 बजते ही दुकानदारों से दुकानें बंद करवाई गई। नगर भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी अशोक बघेल चौकी स्टाफ हल्का पटवारी लालचंद बवेरिया ग्राम रक्षा समिति के सदस्य कोटवार साथ में थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.