मुख्य सड़क पर गड्ढा दे रहा दुर्घटना को न्योता, जिम्मेदारों के उदासीन रवैये से राहगीर परेशान

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
सावधानी हटी दुर्घटना घटी ऐसी ही स्थिति मेघनगर मदरानी एकमात्र मुख्य मार्ग रंभापुर टाला (बस स्टैंड) पर तालाब नुमा गड्ढे से निर्मित हो रही है। बारिश में यह स्थाई तालाब में तब्दील हो जाता है तो आए दिन भी अक्सर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। मेघनगर जनपद की सबसे बड़ी पंचायत रंभापुर जोकि आस पास की बारह टोडियो क्षेत्र का मुख्यालय है। उक्त क्षेत्र गुजरात प्रदेश का भी प्रवेश द्वार है दिन/रात सैकड़ों वाहनों का आवागमन रहता है। वहीं बस स्टेशन समीप बड़ा नर्सिंग होम होने से प्रतिदिन सैकड़ों रोगी निजी वाहनों से भी दूर दराज क्षेत्रों से इलाज हेतु आते हैं उन्हें भी अंधेरे में दुर्घटना का भय बना रहता है। स्थानीय प्रशासन व वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में पहले भी बताया था किंतु सड़क मरम्मत के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिले। रंभापुर के समीप स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हनुमान आश्रम पिपलखुंटा भी है जहां रोज दर्शन हेतु दूर दराज से श्रद्धालु आते रहते हैं। वह भी इसी मार्ग से गुजरते हैं जिससे भविष्य में बड़ी अनहोनी का अंदेशा बना रहता है जिम्मेदारों को बारिश के पूर्व गड्ढे की भराव व मरम्मत करवा दे तो कुछ हद तक समस्या का समाधान हो सकता है। आसपास के दुकानदारों व रहवासियों को गड्ढे में एकत्र पानी से मच्छर जनित बीमारियों का खूब भी बना रहता है स्थानीय पंचायत सचिव से भी रहवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं किंतु इस समस्या की ओर आज तक ध्यान नहीं दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.