शासकीय महाविद्यालय में हॉल निर्माण के लिए मिले 3 करोड़ 53 लाख रुपए

0

रितेश गुप्ता, थांदला
स्थानीय शासकीय महाविद्यालय थांदला जिला झाबुआ को उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन भोपाल की ओर से 6 अध्यापन हॉल हेतु बनाने की सौगात प्राप्त हुई है। उक्त निर्माण कार्य के लिए 3,53,09000 रुपए की राशि उक्त विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की है। 6 अध्यापन हॉल के निर्माण के लिये महाविद्यालय परिसर की भूमि का चयन किया गया है। शासन द्वारा उक्त राशि प्राप्त होते ही पीआयू झाबुआ को निर्माण के लिये प्रेषित की जायेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जीसी मेहता ने बताया कि थांदला में ग्रामीण क्षेत्र से बहुत अधिक संख्या मे विद्यार्थी अध्ययन के लिये आते है यहा पर स्नातक में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय तथा स्नातकोत्तर में कला संकाय अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र एवं वाणिज्य संकाय में एम.कॉम के विषय संचालित है एवं अन्य विषय भी खोले जाने के प्रयास किये जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभाविन्त होगें और महाविद्यालय के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.