जागरूकता अभियान : कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करने प्रशासन, जनप्रतिनिधि चला रहे अभियान

0

 विजय मालवी,, बड़ी खट्टाली 

कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु प्रशासन के द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रशासनिक अमला व जनप्रतिनिधि गांवों में गांव गांव पहुंच कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। इस अभियान के तहत प्रशासनिक अमला व जनप्रतिनिधि सोमवार को ग्राम बड़ी खट्टाली में लोगो को स्कूल मैदान पर एकत्रित कर कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतिया दूर करने को लेकर समझाईस दी।

जिला जनपद सदस्य इंदरसिंह चौहान ने बताया कि गांवों में अभी कोरोना टीकाकरण के प्रति उदासीनता का माहौल है। ग्रामीण इसके प्रति बिल्कुल भी उत्साहित नहीं है, उल्टे ग्रामीण परिवेश में टीकाकरण के प्रति कई भ्रांतियां फैली हुई है। ग्रामीणों के बीच यह भ्रम फैला हुआ है कि टीका लगाने से व्यक्ति बीमार हो जाता है, शरीर मे कमी जैसी अफवाहें भी फैली हुई हैं, जो कि सरासर गलत और झूठ है। जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को एकत्र कर या व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क कर उन्हें समझाइश दे कर सच्चाई बताई जा रही है। ताकि टीका के प्रति उनका संशय दूर हो सके और अशिकाधिक लोग टीकाकरण करवा कर इस महामारी से सुरक्षित हो सकें। वही ग्राम में शत प्रतिशत टीकाकरण होने से ग्राम सरपंच, सचिव व आशा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर बधाई दी। आपको बतादे की इंदरसिंह चौहान पिछले कई दिनों से ग्रामो में कोरोना टीकाकरण लगवाने हेतु जागरूकता अभियान चला रहे है।

वही जिला पंचायत एडिशनल सीईओ श्री जैन ने बताया कि 45 वर्ष के ऊपर के ऐसे लोगों को भी समझाइश दे कर निकटस्थ टीकाकरण केन्दों में भेजा जा रहा है, जिन्होंने कोरोना का पहला टीका तो लगवा लिया है, परन्तु दूसरे टीका का समय आ जाने के बावजूद टीका नहीं लगवा रहे हैं। इसके लिए दल के पास सूची उपलब्ध है, जिस के आधार पर लोगों को चिन्हांकित कर उनसे संपर्क किया जा रहा है, और उन्हें तत्काल टीका लगवाने का प्रयास किया जा रहा है। दल के अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस अभियान का पोजिटिव असर हो रहा है, और ग्रामीण टीकाकरण के लिए उत्साह दिखा रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चौहान, जिला पंचायत एडिशनल सीईओ श्री जैन, ग्राम पंचायत सरपंच भारतसिंह डुडवे, रामसिंह पटेल, पूर्व सरपंच भावसिंह डुडवे, ललित राठौड़, सचिव चंदरसिंग जमरा ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.