भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने लगवाया टीका; ग्रामीण महिलाओं को आगे आकर टीका लगवाने की अपील

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया @ मेघनगर

-भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष  आरती भानपुरिया ने शनिवार को मेघनगर हाई सेकेंडरी बालिका स्कूल में पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाया। भानपुरिया ने कहा कि कोरोनाकाल में महिला कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होने सभी सदस्यो से लोगो को खासकर ग्रामीण महिलाओ को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने की बात कही। उन्होने कहा कि अगर घर की महिला जागरुक हो जाएगी तो पूरा घर स्वत: जागरुक हो जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशध्यक्ष माया नारोलिया प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग के नेतृत्व व भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवं सांसद गुमान सिंह डामोर के मार्गदर्शन में जिले के सभी मंडलों में संगठन स्तर पर कोरोना रोकथाम के लिए प्रबंधन समिति का गठन किया गया है संगठन के सदस्यों द्वारा लगातार कोरोना काल में लोगो की हर संभव मदद करने और सतर्कता बरतने की बात कहने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन लगवाने की अपील भी की जा रही है। इसी वजह से पिछले माह से इस माह की तुलना करें तो कोरोना का ग्राफ घटा है। व वैक्सीनेशन लगाने के लिए सभी बढ़-चढ़कर आगे आकर हिस्सा ले रहे हैं।

ग्रामीण महिलाओं से की गई टीकाकरण की विशेष अपील

जिले में शासन प्रशासन स्वास्थ्य टीम के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व भाजपा संगठन स्तर पर भी ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक कर रहे हैं। वैक्सीनेशन के लिए गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इस अभियान में कदम से कदम मिलाते हुए गांव-गांव जाकर संगठन स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शनिवार को स्वयं  आरती भानपुरिया वैक्शीन लगवाई। अपील में  भानपुरिया ने बताया कि उनके साथ वे उनके पूरे परिवार ने भी टीका लगवा चुके हैं। कोरोना जैसी महामारी से जंग जीतने के लिए वैक्सीन ही सबसे सार्थक उपाय है। वैक्सीनेशन से कोई परेशानी नहीं होती है। बल्कि कोरोना जैसी घातक बीमारी होने से बचा जा सकता है। विशेष रूप से अब ग्रामीण महिलाओं को आगे आकर बिना झिझक और डर के टीका लगवाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.