कल से झाबुआ जिले में खुल सकते है मार्केट; क्राइसेस मैनजमेंट की बैठक में प्रभारी मंत्री ने दिए संकेत ..

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live

जिले में कोरोना कर्फ्यू से अब राहत मिलने लगेगी। धीरे-धीरे जिले को खोलने की तैयारी है। आज कलेक्टोरेट में क्राइसेस मैनजमेंट की बैठक में प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने इस सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक में जो तय हुआ उसमें कल 24 से 31 मई तक सुबह 8 से शाम 4 बजे तक सम्पूर्ण जिले में सभी दुकानें खोली जा सकती हैं, इसमे होटल व्यवसायियों को छूट नही मिली है, उन्हें होम डिलवरी ही देना होगी। हालांकि इस सम्बंध में अभी तक कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आदेश जारी नही किया है। जल्द ही वे आदेश जारी कर सकते है। गौरतलब है कि अभी कोरोना वायरस रोकने के लिए 31 तारीख तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। कलेक्टर द्वारा जारी किए आदेश को झाबुआ Live आप तक सबसे पहले पहुंचाएगा।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.