युवा समाजसेवी डामोर ऑक्सीमीटर व सैनिटाइजर स्वास्थ्य विभाग को कराया उपलब्ध

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि झाबुआ जिले की स्थिति में काफी हद तक कोविड-19 को रोकथाम कर सुधार आया है। लेकिन फिर भी आने वाले खतरे कोविड तीसरे फेज की तैयारियां शुरू हो गई। इस बीच हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी बढ़ता जा रहा है, जिसके तहत देश में लगभग हर तरह की सुविधाएं शुरू हो गई है। ऐसे में देखा जा रहा है कि लोग कहीं भी आने-जाने के दौरान हैंड सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। वही कोविड.19 बीमारी के समय प्रत्येक घर परिवार में ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए ऑक्सो मीटर की जरूरत होती है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के 112 ग्राम के ग्रामीण जो कि मेघनगर गवर्नमेंट चिकित्सा में अपना उपचार कराने आते हैं। इस हेतु उनके उपचार के दौरान ओकसो मीटर की भी सख्त आवश्यकता रहती है जिसको देखते हुए मेघनगर से युवा समाजसेवी वार्ड क्रमांक 8 में निवासरत अजय डामोर ने भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक की उपस्थिति में अजय डामोर ने अपने स्वयं के निजी खर्च से मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीडीएम सेलेक्सि वर्मा को ओक्सो मीटर एवं सैनिटाइजर भेंट किये । इस अवसर पर विशेष रूप से मेघनगर मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत ए उपाध्यक्ष बलवंत सिसौदिया, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सचिन पांचाल,पूनम चंद वसुनिया, अन्नू बामनिया, भूरा भाई आदि उपस्थित रहे।इस पहल पर स्वास्थ विभाग द्वारा युवा समाजसेवी डामोर का आभार प्रकट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.