आपदा प्रबंधक समिति की बैठक संपन्न में बोले एसडीएम सिंह- आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 11 बजे तक रहेगी छूट

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
झाबुआ जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आदेश क्रमांक 3059 जारी करते हुए कोरोना कफ्र्यू अब 31 मई तक लागू कर दिया। शनिवार को झाबुआ क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कफ्र्यू आदेश आगे बढऩे के बाद मेघनगर ब्लॉक में भी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक को थाना परिसर में आहुत किया गया। जिसकी अध्यक्षता आईएएस मेघनगर एसडीएम आकाशदीप सिंह ने की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि 24 मई तक जो कोरोना कफ्र्यू था वह अब 31 मई तक जारी रहेगा। जिसमें विशेष रूप से ग्रोसरी आइटम, दूध, फल, सब्जी, आरओ वाटर एवं अन्य अति आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 11 बजे तक छूट रहेगी पहले समय 8 बजे था जिसमें 2 घंटे और छूट दी गई है। सभी कोरोना कफ्र्यू शासन की दी गई गाइड लाइन का पालन करें , वैक्सीनेशन करवाएं 2 गज की दूरी रखें मास्क का उपयोग जरूर करे। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता लाने के लिए भी उन्होंने कई विशेष बातों को रखा किसान सम्मान निधि का जो पैसा बैंकों में आ रहा है उसे डे वाइज प्रत्येक 10 ग्राम पंचायत का 1 दिन निर्धारित करके रोटेट किया जाएगा जिसकी सूचना स्थानीय सरपंच सचिव कोतवार पटेल तड़वी के मध्यम से ग्रामीणों को दी जा रही है, ताकि बैंकों के बाहर ज्यादा भीड़ ना लगे। आयुष्मान कार्ड के काम को तेज गति से चलाया जाए ताकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की संजीवनी योजना घर-घर तक पहुंचे जिससे किसी को भी आर्थिक दिक्कत ना हो व बेहतर उपचार मिले। लिंक डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी नारायण गर्ग ने क्राइसिस मैनेजमेंट टीम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधि और अधीनस्थ कर्मचारियों को को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए। टीम से यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी वार्ड या पंचायत में नए लोग संक्रमित न हों। नगर परिषद के शहरी क्षेत्रों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायत में डेस्क लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की भी बात कही। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर एसडीम आकाश सिंह, डिप्टी कलेक्टर एलएन गर्ग, एसडीओपी एमएस गवली, तहसीलदार हर्षल बेहरानी,बीएमओ डॉक्टर शेलेक्सी वमा,जनपद सीईओ वीरेन्द्र सिंह रावत, सीएमओ विकास डावर, थाना प्रभारी कैलाश चौहान, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य व ग्रामीण गणमान्य नागरिक व पत्रकार गण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.