60 लीटर कच्ची महुए की शराब के साथ आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0

थांदला। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में अवैध शराब की धरपकड़ करने एवं समाज में शराब से होने वाले नुकसान को रोकने वास्ते अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त होने के बाद एसडीओपी के मार्गदर्शन तथा थाना थांदला थाना प्रभारी अनिल बामनिया के नेतृत्व में थाना थांदला के साथ उप निरीक्षक पृथ्वीराज सिंह डामोर मय फोर्स थाने से रवाना होकर सुतरेटी चौराहे पहुंचे चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि एक लड़का थांदला पेटलावद रोड सर्किट हाउस के सामने नीम के पेड़ के नीचे खड़ा है, जो प्लास्टिक की कैन में कच्ची महुआ की दारू लेकर जाने वाला है किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है। राहगीर पंचांग को तलब कर मुखबिर की सूचना के स्थान पर पहुंचे दूर से देखा तो दो बड़ी-बड़ी प्लास्टिक कैन को लेकर सर्किट हाउस के सामने नीम के नीचे किसी वाहन के इंतजार में एक व्यक्ति बैठा दिखा पंचान व फोर्स की मदद से उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पता पूछते उसने अपना नाम पिंटू पिता सगरु भूरिया उम्र 24 साल निवासी रोटला तडवी फलिय थाना काली देवी का होना बताया पिंटू के कब्जे से 40-40 लीटर की दो प्लास्टिक कैन की तलाशी लेते ढक्कन खोल कर देखते उसमें कच्ची महुआ शराब की गंद आ रही थी पंचानौ को चखाते कच्चा महुआ की हाथ भट्टी शराब होना बताया। प्लास्टिक की एक कैन में 35 लीटर व एक में 30 लीटर कुल 65 लीटर देसी महुआ की शराब होना पाइ। पिंटू से शराब लाने ले जाने का लाइसेंस मांगते नहीं होना बताया। पिंटू भूरिया का कृत्य 34/2 आबकारी एक्ट का दंडनीय होने से मौके से शराब जब्त 65 लीटर जब्त की गई बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु पृथक से इनाम दिया जाएगा। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक पी एस डामोर, उप निरीक्षक सुनीता चौहान, प्रधान आरक्षक अमित, आरक्षक चंद्रभान सिंह, राहुल सोहन, कदम की अहम भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.