नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में सांसद डामोर बोले : कोरोना का इलाज सिर्फ टीकाकरण

0

सुनील खेड़े/आकाश उपाध्याय@जोबट

स्थानीय वार्ड नम्बर 13 के घट्टी फलिये में आज पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा नेता दिपक चौहान की और से गरीबों निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था । उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिंह ठकराला, सेवा ही संगठन प्रभारी जयदिप पटेल, पुर्व विधायक नागरसिंह व मौधोसिंह डावर मौजुद रहे ।
उक्त कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा की कोरोना बिमारी का कोई ईलाज नही है सिवाय टिकाकरण करवाने के इसलिये सभी निवेदन है की आप बगैर डर के टिका लगावाये ये आपको इस बिमारी से लडने के लिये सहायक होगा । हमारी सरकार सभी असक्षम परीवारों को पांच महीने का राशन दे रही है आप इसका लाभ जरूर लेवे । तीसरी लहर ब्लेक फंगस को लेकर प्रश्न का जवाब पर सांसद ने कहा की हमारी सरकार इस तीसरी लहर के लिये पुर्णतः तैयार है कोरोना संक्रमीत होने के बाद ईलाज के दौरान कुछ दवाईयों के साईड इफेक्ट के चलते यह ब्लेक फंगस बिमारी हो रही है इसीलिये मै सभी से कह रहा है आप टिका लगाये ताकी यह बीमारी आप तक पहुच नही पाये । आलीराजपुर नागरसिंह चैहान ने कहा आप अफवाओ पर ध्यान न देवे और टिका लगावये हम ग्यारंटी लेते है आपको कुछ नही होगा । कार्यक्रम के आयोजक दिपक चैहान ने सभी को समझाईस दी की हम आपकी जिंदगी बचाना चाहते है इसीलिये बार बार टिका लगवाने का बोल रहे है वही कार्यक्रम में आये सांसद के साथ अतिथियों का आभार माना । कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमिला चैहान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश डावर, भाजपा पुर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल व हिरालाल शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष संजय वाणी, लक्की जैन आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.