आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने किया सराहनीय कार्य मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को मिलाया परिजन से

0

झाबुआ डेस्क

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पारा की टीम ने सराहनीय कार्य किया है कोरोना कालखंड में मानसिक विक्षिप्त एक युवक प्रतीक्षालय में कई दिनों से वहीं पर रह रहा था तो वहां से राजकुमार सरतालिया एवं करुण राठौड़ गुजर रहे थे तब उन्होंने देखा कि यह युवक काफी परेशान है और पेट को पकड़कर कर्रा रहा था तब उन्होंने रुक कर देखा और कुछ समझना चाहा तब समझ में आया कि यह परेशान है इसकी मदद करना चाहिए उन्होंने नगर के संघ प्रमुख उमेश शेतन को अवगत कराया और उमेश शैतान अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि यह तो काफी परेशान है एवं पीड़ित है सर्वप्रथम उन्होंने स्थानीय डॉक्टर से संपर्क किया और हालात से अवगत कराया अभी डॉक्टर डुडवे भी तुरंत प्रतीक्षालय पहुंचे और देखा तो सबसे पहले कोरोना टेस्ट किया और उसके बाद देखा कि इसकी हालत काफी नाजुक है तब तत्काल ही इलाज प्रारंभ करते हुए बोतल एवं आवश्यक इंजेक्शन वगैरा दिए फिर इस टोली ने देखा कि इसकी मदद करना चाहिए और उसको स्वस्थ हो जाए ऐसी प्रयास करना चाहिए इन सारी चीजों को देखते हुए तीन-चार दिन तक संघ के साथियों ने खाना पीने दवाई वगैरह सब की व्यवस्था की साथ ही साथ देखा की दाढ़ी कटिंग भी काफी बढ़ी हुई थी तो उन्होंने रोमिराज सेन को बुलाकर वहीं पर उसकी दाढ़ी कटिंग करवाई और फिर जैसा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का काम है सेवा भाव करना उन्होंने प्रयास किए इस युवक का पूरा पता किया जाए और उसके परिजनों तक पहुंचाया जाए तो सभी के प्रयासों से इसमें भी सफल रहे और गुजरात के देवीगढ़ बारिया के पास का इसके परिजनों का पता चला वहां की स्थानीय आर एस एस के कार्यकर्ताओं के माध्यम से पता किया आखिर कर उनको इस युवक के परिजनों का पता लग गया और वहां की पुलिस थाने पर इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज थी सभी के सहयोग से एक इस बालक को उसके परिवार जन से मिलने में पारा आर एस एस की शाखा के साथियों बधुत ही सराहनीय कार्य रहा । निश्चित रूप से यहां पर रह रहे बालक की उनके परिवार को सुपुर्द करने का यह नेक कार्य पारा की स्थानीय आर एस एस की टोली ने किया जिसमें उमेश शेतन अर्जुन प्रजापत कुणाल राठौड़ राजकुमार सरतालिया रोमीराज सेन गौतम राठौड़ अर्जुन प्रजापत हरीश डोडिया सहित पारा इकाई की संघ की शाखा के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा और कोरोना वायरस डॉक्टर के एस डुडवे का भी इसमें सराहनीय योगदान रहा इस नेक काम के लिए समूचे नगर में इन सभी युवा टोली की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है कि जिन्होंने विक्षिप्तको सही करके उनके माता-पिता एवं परिजनों से तक पहुंचाया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.