जोबट-खट्टाली-नानपुर मार्ग को लेकर की जा रही अनियमितता, रोड़ निर्माण में बीच सेंटर की नपती गलत होने ग्राम सचिव ने जताई नाराजगी

0

विजय मालवी, खट्टाली

जोबट व्हाया खट्टाली-नानपुर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसकी लम्बाई 22 किमी है जो कि 67 करोड़ में बनना हैं। इस मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी असमंजस की स्थिति व्याप्त है। इसी को लेकर ग्राम में मार्ग का पहले सीमांकन क्या गया था व सीमांकन में ग्राम में बीच सेंटर की लाइन डाली गई तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि बीच सेंटर से ही नपती की जाएगी। मगर रोड निर्माण विभाग द्वारा आबादी क्षेत्र में बीच सेंटर को ना नापते हुए पंचायत भवन की ओर दबाया गया है। जिससे पंचायत धरोहर को काफी नुकसान होगा। जो कि इनकम का एक सोर्स है। जिस पर ग्राम पंचायत सचिव ने नाराजगी व्यक्त की है तथा प्रशासन से अपील की है कि ग्राम में सेंटर लाइन की नपती सही तरीके से की जाए।

मार्ग निर्माण में काफी अनियमितता देखने को मिल रही है निर्माण विभाग द्वारा बीचोबीच सेंटर पर लाइन डालकर कार्य प्रारंभ करना चाहिए। चंदरसिंह जमरा. ग्राम पंचायत सचिव बड़ी खट्टाली

जोबट एस डी एम द्वारा निर्देश दिए गए हैं की मार्ग पर मार्ग सेंटर से नपती करके कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए मगर निर्माण विभाग द्वारा अपनी मनमर्जी से मार्ग सेंटर बनाए जा रहे हैं जिससे पंचायत धरोवर को काफी नुकसान होगा। ग्राम पंचायत सरपंच बड़ी खट्टाली

Leave A Reply

Your email address will not be published.