नशे के ओवरडोज से युवक की मौत, नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0

झाबुआ लाइव डेस्क,
15 मई को मृतक स्वप्निल की मृत्यु होने पर थाना कोतवाली में मर्ग क्र 42/2021 धारा 174 जाफौ में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। फरियादी गोपाल द्वारा बताया गया कि 15 मई को स्वप्निल घर पर था, उसके पास दिन में अंकित पिता अनिल परमार निवासी झाबुआ आया व स्वप्निल को ड्रग्स का नशा करवाया, जबकि स्वप्निल कभी भी नशा नहीं करता था। अंकित ये जानता था कि अगर इसको नशा करवा दिया तो इसकी मृत्यु हो सकती है। फिर भी यह जानते हुए भी अंकित द्वारा स्वप्निल को ड्रग्स का नशा करवा दिया जिसके उसकी मृत्यु हो गई। जिस पर थाना कोवताली में अपराध 477/2021 धारा 304 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर थाना कोवताली की पुलिस टीम द्वारा आरोपी अंकित को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। अंकित को थाने लाकर पूछताछ करने पर राजेश पिता पारू डामोर निवासी रानापुर से ड्रग्स लाना बताया जिस पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजेश को भी गिरफ्तार किया गया। नशे के कारोबारियों के संबंध में स्त्रोतों की जांच की जा रही है। इस संबंध में ओर भी खुलासा होने की संभावना है। टीम थाना प्रभारी कोतवाली सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक असलम पठान, प्रधान आरक्षक जगदीश, आर जितेंद्र पूरी, साइबर टीम से आरक्षक मंगलेश व संदीप का सराहनीय योगदान रहा।
जिम्मेदार बोल
मृतक का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। नशे के कारोबार में संलिप्त में आरोपियों की पुलिस ने धरपकड़ की है। सुरेंद्रसिंह, टीआई कोतवाली

Leave A Reply

Your email address will not be published.