घर-घर टंगे पानी के सकोरे पक्षी अभियान की पहल

0

रितेश गुप्ता, थांदला

स्थानीय बावड़ी मन्दिर पर महंत नारायणदासजी महाराज एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज उपाध्याय के आतिथ्य में पंछी बचाओ अभियान समिति जिलाध्यक्ष समकित तलेरा, राजू धानकए जितेंद्र सी. घोड़ावत, आत्माराम शर्मा, पवन नाहर, नीलिमा डाबी, राजेश डामोर, मनीष वाघेला, शाहिद खान ने नगर की जनता के बीच आधुनिक पानी के सकोरें बांटे। जानकारी देते हुए समिति के राजू धानक ने बताया कि विगत दिनों में सैकड़ो पानी के सकोरें नगर में बांटे जा चुके है जो लोगों के घरों में बाहर लटके हुए दिखाई दे जाएंगे जिनमें वे पक्षियों के लिए दाना-पानी रख रहे है। ऐसे में नगर में अनेक लोगों ने इसकी और मांग की थी तो आज बावड़ी मन्दिर पर महंत द्वारा उन्हें नि:शुल्क पानी के सकोरें दिये गए। जिलाध्यक्ष समकित तलेरा ने बताया कि आओ हम सब संकल्प ले अब किसी पशु-पक्षी की जान भूख-प्यास से नही जाएगी की थीम पर कार्य करते हुए पंछी बचाओ अभियान समिति द्वारा आने वाले समय में नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी जैन समाज अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत (जैन बस), किराना एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल भंसाली, राकेश तलेरा, प्रदीप गादिया, सचिन सोलंकी, जानू पालरेचा के सहयोग से पशुओं के पानी पीने के टब की व्यवस्था भी की जा रही है जो बहुत जल्द जिले में वितरित किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.