जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक ने किसानों की भीड़ नियंत्रण के लिए एसडीएम व पुलिस को दिया आवेदन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली राहत राशि के लिए किसानों की बड़ी संख्या में भीड़ बैंकों पर पहुंचकर अपनी इस जमा राशि को प्राप्त कर रही है। थांदला नगर की जिला सहकारी बैंक की शाखा पर ऐसे किसान हितग्राहियों की बड़ी संख्या में भीड़ देखी जा सकती है। परंतु सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसान बड़ी संख्या में भीड़ जमा कर सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क जैसे नियमों को पालन नहीं कर रहे हैं और पूरे नगर में इक्का-दुक्का ग्राहकों से व्यापार करने वाले व्यापारियों पर लोक डाउन उल्लंघन करने के नियमों के तहत कार्रवाई करने वाली थांदला पुलिस द्वारा अपने ही सामने लग रहा है किसानों के इस हुजूम को नजरअंदाज किया जा रहा है। भीड़ इतनी बढ़ गई की सहकारी बैंक के प्रबंधक को स्वयं थाना पहुंचकर पुलिस जवान की नियुक्ति करने एवं भीड़ को नियंत्रित करने हेतु आवेदन करना पड़ा।

जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धक ने थांदला अनिविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं थांदला पुलिस थाना प्रभारी को आवेदन देकर दो पुलिस जवान की मांग की है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दरमियान प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत 3899 किसानों के खातों में 84 लाख 2 हजार रुपये की राशि जमा हुई है जिसे निकालने के लिए किसान अधिक तादाद में आ रहे है व भीड़ अनियंत्रित हो रही है ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है जिसके चलते बैंक शाखा कार्यालय के बाहर उक्त किसानों की भीड़ नियंत्रण के लिए दो पुलिस जवान की तैनाती की जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.