अब अपने बच्चों के लिए माताएँ भी सीख रही अंग्रेज़ी

0

बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ
इस समय माताओं को दो किरदार निभाने पड़ रहे हैं, माँ के साथ-साथ उन्हें एक शिक्षा की भी भूमिका निभानी पड़ रही है। इसी को ध्यान में रखकर केशव विद्या पीठ द्वारा महिलाओं के लिए तीन दिवसीय स्पोकन इंग्लिश कार्यशाला आयोजित की गयी थी, यह बात संचालक अथर्व शर्मा ने कही। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप से कोई अछूता नही रहा, विशेषकर इसका प्रभाव बच्चों पर सामान्य रूप से देखा जा सकता है। इस समय बच्चे शारीरिक व मानसिक दोनों रूप से निष्क्रिय होते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर केशव विद्यापीठ द्वारा बेबीस ऑफ़िस नई दिल्ली के साथ अनुबंध कर 3 वर्ष से 10 वर्ष की आयुवर्ग वाले (कक्षा नर्सरी से कक्षा 5वीं) बच्चों के लिए ऑनलाइन स्कूल प्रोग्राम लॉंच किया है। यह अपने आप में देश का अनोखा डेडिकेटेड ऑनलाइन स्कूल है जिसमें पालकों को बच्चों के लिए एक पेंसिल भी बाहर जा कर नही ख़रीदना पड़ेगी। बच्चों को पूरे वर्ष का स्टडी मटीरीयल काँपी, किताब, ऐक्टिविटी किट घर बैठे दिया जाएगा साथ ही दिल्ली के अनुभवी शिक्षक उन्हें घर बैठे पढ़ाएँगे। यह प्रोग्राम पूरे स्कूल को वर्ल्ड क्लास LMS के माध्यम से आपके हाथ में लेकर आ जाएगा। इस प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी हेतु आप 8602191291 इस नम्बर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं या 9205954633 पर फ़ोन कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.