अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गांवों में जाकर कर रहे हैं स्क्रीनिंग

0
बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
कोरोना संक्रमण शहरों के बाद ग्रामीण अंचल में भी तेजी से बढ़ रहा है इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत द्वारा कोरोना मुक्ति अभियान शुरू किया इस अभियान के निमित्त झाबुआ जिले में भी चालू है आज पारा इकाई के कार्यकर्ताओं ने टोली बनाकर ग्राम दौलतपुरा में जाकर वहां के लोगों की स्क्रीनिंग की साथी उन्हें मास व सैनिटाइजर वितरित किया साथ ही अभाविप के जिला संयोजक कापसिंह भूरिया ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा साथ ही यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना संबंधित लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें मेडिकल कीट व उपचार की सलाह भी दी जा रहे हैं साथ ही साथ लोगों को वैक्सिन के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं उक्त अभियान में सुनील बारिया शांतिलाल पचाया मुनेश चोहान राहुल डावर राजेश डावर जगन डावर जितेंद रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
Leave A Reply

Your email address will not be published.