SDM ने किया पैदल फ्लैग मार्च ; जांच शिविर का आयोजन कल

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ज्योति परस्ते ने दल-बल के साथ कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च करते हुए नगर भ्रमण किया। जागरूकता अभियान के साथ ही अनुविभागीय अधिकारी ने ग्राम की जानकारी लेते हुए लोगों को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी। ग्राम पंचायत सचिव कांतिलाल परमार ने बताया कि शुक्रवार को खवासा में जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमे जांच के साथ सर्दी-खाँसी-बुखार के लक्षण वालों को कोरोना मेडिसिन किट का वितरण भी किया जाएगा। परमार ने ग्रामवासियों से शिविर में आकर लाभ लेने की अपील की। पैदल फ्लैग मार्च में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ज्योति परस्ते के साथ पटवारी रूपसिंह भूरिया, पंचायत सचिव कांतिलाल परमार, उपसरपंच कमलेश भटेवरा, ग्राम पटेल हीरालाल पटेल, ग्राम तड़वी, पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा, प्रधान आरक्षक चतर सिंह रावत, आरक्षक राकेश डामर, पुखराज गुर्जर, पवन जमरा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, कोटवार, पंचायतकर्मी जीतू ऊंटवाल, पंचायत अमला सहित ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.