कानून व्यवस्था के साथ-साथ अपने पिथौरा कला संरक्षित करेगी पुलिस

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

अलीराजपुर पुलिस ने अब कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ अलीराजपुर जिले की अति प्राचीन लोकप्रिय पिथौरा कला को संरक्षित करने का फैसला किया है। इस कड़ी में आज अलीराजपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें पुलिस कर्मियों, उनके परिजनों एवं अन्य लोगों को एक दिवसीय पिथौरा कला का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर देवीसिंह थे, साथ ही साथ पिथौर आर्ट बनाने में निपुण एडिश्नल एसपी सीमा अलावा ने भी उपस्थित लोगों को टिप्स दिए। इस अवसर पर एसपी विपुल श्रीवास्तव सपत्निक मौजूद थे तथा कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि पिथौरा अलीराजपुर जिले की गौरवशाली पंरपरा का हिस्सा है इसे संरक्षित करना, हम सभी की जिम्मेदारी है। पिथौरा कला से जुड़कर मन को शांति मिलती है, तथा तनाव दूर होता है इसलिए पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को भी पिथौरा कला से जुडऩा चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज का प्रशिक्षण पिथौरा का संरक्षण के लिए कारगर साबित होगा। वहीं एडिश्नल एसपी सीमा अलावा ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि पिथौरा कला के जरिये पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारों को जोड़ा जा रहा है, ताकि ड्यूटी के बाद होने वाली थकान एवं तनाव से उन्हें मुक्त रखा जा सके। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर देवीसिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा पिथौरा संरक्षण के प्रयास शानदार है तथा मास्टर ट्रेनर ने यहां आकर गौरव महसूस कर रहे हैं। कार्यशाला में मौजूद श्रीमती लक्ष्मी ने बताया कि कार्यशाला में आकर उन्हें सुखद अहसास हो रहा है कि पिथौरा से जुडऩे का उन्हें अवसर मिला है।

)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.