क्या मुख्यमंत्री कभी ब्लाक की सबसे बड़ी पंचायत रायपुरिया भी आएंगे, जनता की कई मांगे अधूरे

0

रायपुरिया लवेश, स्वर्णकार

पेटलावद तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रायपुरिया है यह वर्तमान में भाजपा की है। गांव की ज्यातर जनता भाजपा को वोट करती है लेकिन विडम्बना यह है कि यहां कई मांगे अधूरी है। जनता कई बार इन मांगों को समय समय पर आए नेताओ को ज्ञापन के माध्यम से दे चुकी है लेकिन अब तक हमेशा आश्वाशन ही मिलते रहें है। आज मुख्यमंत्री झाबुआ आ रहे है वहां उनके रात्रि विश्राम की भी खबर है लेकिन क्या विधानसभा चुनाव के पहले रायपुरिया गांव की प्रमुख समस्या हल हो पाएगी ? यह सवाल जनता के जहन में आज भी गूंजता है। यहां पर कई सालों से ग्रामवासियों की सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य को लेकर है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई स्थाई चिकित्सक नही है स्टाफ की कमी है संसाधनों की भी कमी है बाउंड्री वाल ओर अस्पताल में स्टाफ के रहने के लिए रूम पोस्टमार्टम रूम तक नही है।

यहां हाई सेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष,रायपुरिया दत्ती गांव मार्ग को टु लेन में तब्दील करने की मांग कई सालो से बरकरार है। कई बार ग्रामीणों ने कलेक्टर,सांसद एवं जिले के प्रभारी मंत्री जी तक को मांग पत्र सौंपा है। विडम्बना देखिए एक मांग का भी निदान नहीं हो सका है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत यह हो गई है कि मरीज अपना ईलाज कराने जाने के लिए भी सोचते है स्वास्थ्य केंद्र पर कभी डाक्टर रहते तो कभी नहीं । रात्रि में कोई आकस्मिक मरीज आता है तो भी उन्हें पेटलावद जाना पड़ता है यहां जब महिला चिकित्सक रहती थी तब एक माह में लगभग सो प्रस्तुतियां होती थी लेकिन अब यह हालत हो गई है लेकिन अब प्रस्तुतियां उस समय के बराबर नही होती है स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूति कराने जाने पर भी विचार किया जाता है चुकी यहां न तो कोई विशेषज्ञ चिकित्सक है नही महिला चिकित्सक है आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ रहेंगे रात्रि में वहीं पर विश्राम करेंगे यह खबर है रायपुरिया क्षेत्र की जनता उन से आस लगा रही है कि वो कब रायपुरिया आएंगे ? और हमारे क्षेत्र को कोई बड़ी सौगात कब देंगे ? पिछले बार नगर पंचायत के चुनाव के समय उनके रायपुरिया आने का कार्यक्रम था आनन फानन में सब इंतजाम हुए थे लेकिन अचानक उन्होंने पेटलावद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आज समय अधिक होने से फिर कभी रायपुरिया आऊंगा ऐसा कहा था आज आप मुख्यमंत्री जी झाबुआ आ रहे है आपके आने की राह देखते रायपुरिया के लोग आपसे बहोत उमीदें रखते है ज्यादातर भाजपा के पक्ष में मतदान भी करते है लेकिन फिर भी उनकी मांगों को पूरा नही किया जा रहा है बार बार हो रही रायपुरिया की जनता की उपेक्षा कहि चुनाव के एन वक्त पर आपके जनाधार को प्रभावित न कर दे ? ऐसे में समय रहते सीएम साहब जनता की मांगों पर अमल कर लीजिएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.