मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रायपुरिया में  बालक-बालिकाओं मतदान करवाने संकल्प दिलाया

0

रायपुरिया। मानवाधिकार एव महिला बाल विकास आयोग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत हाई सेकेंडरी स्कूल रायपुरिया में   छात्र-छात्राओं की सभा का आयोजन रखा गया। जिसमें मानवाधिकार आयोग के पदाधिकारी व सदस्यों एवं उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार रखें तथा छात्र-छात्राओं को अपने नगर एवं आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान  कराने की चर्चा की गई ।

इस अवसर पर मानवाधिकार एव महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल पाटीदार , कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसोरा   पूर्व प्राचार्य एवं सीनियर सिटीजन प्रदेश उपाध्यक्ष एमएल फुल पगारे, पूर्व प्रधान पाठक झाबुआ तहसील अध्यक्ष बापू सिंह कटारा ,    पीडी रायपुरिया भारत स्काउट जिला सह सचिव प्रदीप कुमार पंड्या कवि निसार पठान एवं  रायपुरिया थाना स्टाफ तथा विद्यालय परिवार के स्टाफ  उपस्थिति रहे।  कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया संस्था केके प्रभारी  आचार्य  संजय भावसार-द्वारा अतिथियों का स्वागत उद्बोधन के साथ किया। उक्त अवसर पर एमएल फूलपगारे ने मानव अधिकार की जानकारी विस्तार से देते हुए मानव अधिकारों के महत्व को बताया एवं मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला । 

पीडीरायपुरिया ने निर्वाचन में अपने मत का क्या महत्व है बताते हुए अपनी स्वरचित कविता का काव्य पाठ किया। मातृशक्ति की ओर से झाबुआ तहसील अध्यक्ष सकुंतला राठौर मेम बेटियो पर हो ने वाले अत्याचारों पर प्रकाश डाला और उसके खिलाप आवाज उठाने की बात कही और संस्था से हरसंभव मदद की बात कही है। बापू सिंह कटारा ने कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए और इसके लिए हमें अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करना चाहिए। प्रदीप  पंडयाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि शांति और सुरक्षा ही मानव अधिकार का मुख्य उद्देश्य है इसके साथ ही मतदान का महत्व बताते हुए छात्रों से अपील की प्रत्येक छात्र मजबूत लोकतंत्र  के लिए अधिक से अधिक मतदान करने हेतु परिवार एवं समाज के वयस्क व्यक्तियों जिन्हें मताधिकार का अधिकार है उनसे मतदान करने की अपील करें तथा परिवार समाज एवं गांव में 100% मतदान करने का आवाहन करते हुए मतदान जागरूकता संबंधी नारे लगवाएं। निसार पठान राष्ट्रीय कवि मानव अधिकार एवं मताधिकार की चर्चा करते हुए अपनी ओजस्वी कविताओं का काव्य पाठ किया। 

मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक  बलसोरा ने मानव अधिकार अन्तर्गत कि जाने वाली गतिविधियों व आगामी 17नवम्बर को होने वाले निर्वाचन में मतदान के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। आभार स्कूल परिवार की ओर से भावसार जी ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.