पुलिया की मांग को लेकर किसानों का जल सत्याग्रह, बार बार मांग के बावजूद सुनवाई न होने के कारण अपनाया यह रास्ता

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

पेटलावाद जनपद के ग्राम रायपुरिया के समीप ग्राम पंचायत माता पाड़ा अंतर्गत पेटलावाद मार्ग से ग्राम सागड़िया की ओर जाने वाले मार्ग पर पम्पावती नदी पर पुल या रपट की मांग को लेकर लंबे समय से परेसान किसान आवेदन देकर परेसान हो चुके है किसानों ने परेसानी को देखते हुवे जल सत्याग्रह को अपनाया है उन्होंने बताया कि हमारे साथ ग्राम रायपुरिया माता पाड़ा सागड़िया ओर सुवर पाड़ा के किसान उनके साथ किसानों के इस जल सत्याग्रह में शामिल हुवे है भारतीय किसान यूनियन के तहसील उपाध्यक्ष हरिराम सेप्टा बताया कि हमारे द्वारा सीएम सांसद विधायक को कई बार हमारी समस्या को लेकर अवगत करवाया गया लेकिन नेता हम किसानो की नही सुन रहे है। किसान मुकेश चोयल ने बताया कि यहां रपटा बनाने के लिए ग्राम पंचायत माता पाड़ा में ठहराव प्रस्ताव भी पारित हुवा कलेक्टर जिला पंचायत तथा सांसद को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन किसानों की हितेषी सरकार हमारी मांगो को नही मान रही है। मा भद्रकाली माता मंदिर के पुजारी दशरथ भारती भी किसानों के समर्थन में जल सत्याग्रह करने पहुचे है उन्होंने कहा है कि माँ के मंदिर आने के लिए भी पांच गांवों के किसान ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। किसानों का कहना है कि अनुभाग का कोई बड़ा अधिकारी हमे लिखित में जब तक कुछ लिखकर नही देंगे तब तक हमारा जल सत्याग्रह जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.