विधायक वालसिंह मेड़ा के नेतृत्व में निकली कांग्रेस की ऐतिहासिक गेर, इधर भाजपा ने भी निकाली गेर 

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

होली पूर्व हाट याने भगोरिया हाट को लेकर ग्राम में खूब चहल पहल रही,अपनी परम्परा ओ का निर्वहन करने के लिए दूरदराज से ग्रामीण हाट बाजार में पहुँचे । बर्फ गोले वा खाने पीने की चीजों का लुप्त उठाया मोबाइल के दौर में भी परमपरांए जीवित रही युवको व युवतियों ने फ़ोटो स्टूडियो पर फ़ोटो खिंचवाए ।

गेर में कांग्रेस विधायक वाल सिंह मेड़ा ने मांदल बजाई।

होली त्योहार पर खरीदी के लिए दूरदराज से ग्रामीण हाट बाजार में पहुचे ग्रामीणों ने गल मैदान पर लगे झूलो का भी खूब आनन्द लिया । सर्वप्रथम भाजपा ने गैर निकाली यह गैर गल मैदान से मुख्य मार्ग होकर गुजरी इस गेर में पूर्व विधायक निर्मला भूरिया मण्डल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया व सरपंच पति नन्दलाल निनामा प्रमुख रूप थे। भाजपा की गैर के बाद विधायक वालसिंह मेड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भी विशाल गेर निकाली इस गैर में लोगो का हुजूम उमड़ा गैर में रायपुरिया इलाके में कांग्रेस की नींव माने जाने वाले ठा मनोहरसिंह राठौर अपने समर्थको के साथ गैर में चल रहे थे रायपुरिया के पूर्व सरपंच कांग्रेस के क़द्दावर नेता सुखराम मेड़ा, अमरसिंह डामोर भी थे कांग्रेस की गेर में ढोल मांदल की संख्या भाजपा की गैर की तुलना में बहुत अधिक थे।

भाजपा की गेर में शामिल पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

विधायक वालसिंह ने ढोल मांदल भी बजाया ओर गेर के जरिए दूरदराज से आए ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके साथ भी नृत्य किया विधायक मेड़ा का यही अंदाज कांग्रेस की ऐतिहासिक गैर बनने का कारण रहा शक्ति प्रदर्शन के मान से अगर दोनो ही प्रमुख पार्टीयो की गैर की तुलना की जाए तो कांग्रेस की गैर ऐतिहासिक व सर्वाधिक भीड़ वाली रही भाजपा की सत्ता होने के बावजूद भी कांग्रेस की गैर में उमड़ी विशाल भीड़ बहोत कुछ इशारा कर रही है। गेर समाप्ति के बाद विधायक वालसिंह मेड़ा ने विधानसभा वासियो को होली पर्व की बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.