सत्यवीर महाराज तेजाजी के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़, शोभा यात्रा में शामिल हुए ग्रामीण

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सत्यवीर महाराज तेजाजी का दशमी पर्व बड़ी धूम धाम के साथ मनायाजा रहा है वनवासी ग्रामीण अंचलों में किसानो व्यापारियों के लिए दशमी त्योहार महत्वपूर्ण रहता है घर के हर सदस्य दशमी के दिन तेजाजी महाराज के मंदिर पर दर्शन के लिए जरूर जाते है। रायपुरिया के बस स्टैंड स्थित सत्य वीर तेज़ाजी महाराज के मंदिर में आज दर्शनार्थियों की खासी भीड़ रही । भादवा माह की दशमी के अवसर पर ग्राम में बड़े ही धूम धाम के साथ व बेंड बाजो में तेज़ाजी की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें पुरुष महिलाए बुजुर्ग ओर बच्चे शामिल रहे मन्नत धारी अपने निशान को उठाकर चल रहे थे और श्रद्धालुजन तेज़ाजी के जयकारे लगाते हुवे चल रहे थे। शौभा यात्रा को पुख्ता बनाए रखने के लिए रायपुरिया पुलिस के टीआई दिनेश रावत ओर पुलिसकर्मी शोभा यात्रा के आगे चलकर यातायात व्यवस्था को संभाले रहे।

मान्यता

मान्यताओं के अनुसार यह मंदिर चमत्कारी है दशमी के दिन जहरीले जीव जंतु के काटने के दौरान बांधी जाने वाली ताती( रक्षा सूत्र ) को आज काटा जाता है। मनन्तधारी छतरी के निशान को चढ़ाते है और शोभा यात्रा में भी शामिल होते है।वनवासी अंचल मैं इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है पूरा माहौल धर्ममय दिखाई देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.