रायपुरिया पुलिस को मोटर साइकिल चोरों के खिलाफ मिली बडी सफलता मोटर, साइकिल चोर गिरोह चढा पुलिस के हत्थे 

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

अगम जैन पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ के द्वारा जिला झाबुआ मे वाहन चेकिंग नियमित व प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिये गये है इसके अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद सौरभ तौमर के द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार कुन्सारिया को वाहन चेकिंग के स्थान बदल बदल कर चेकिंग कि कार्यवाही हेतु विशेष निर्देश दिये गये ।

आज दिनांक 31-07-2023 को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस थाना रायपुरिया के द्वारा सघन वाहन चेकिंग झाबुआ तिराहे पर कि जा रही थी जिसे थाना प्रभारी श्री राजकुमार कुन्सारिया स्वंय नेतृत्व कर रहे थे चेकिंग के दौरान ही एक पल्सर बिना नम्बर कि जिसपर तीन नवयुवक बैठे थे जो बडी तेजी से वाहन चेकिंग स्थान से निकल गये जिनको रायपुरिया पुलिस द्वारा पीछा कर पकड कर चेक करते मोटर सायकल चाबी नही होना और स्वीच के तार टुटे हुए व पेट्रोल टेन्क का ढक्कन टुटा हुआ पाया गया युवको से मोटर सायकल के संबध मे पुछते अपने पास दस्तावेज नही होना बताया बाद पुलिस वेबसाईड पर वाहन के इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर से सर्च किया तो वाहन जिला धार से चोरी होना एंव धार कोतवाली मे अपराध पंजीबद्व होना पाया गया । उक्त चोरी का वाहन पल्सर मोटर सायकल मौके पर जप्त किया तथा तीनो युवक 1- रोहीत पिता जंगलीया गामड निवासी गुलरीपाडा 2- गणपत पिता तोलिया दाहिमा निवासी भूरीघाटी एंव एक बालअपचारी   को मौके पर पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर कर  थाना रायपुरिया पर अपराध पंजीबद्व किया गंया । इस सराहनीय कार्य मे निरीक्षक थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया, उनि अश्फाख खान, सउनि दिग्विजयसिह राठौर, प्रआर 475 विनोद आर.640 मुकेश आर 555 सुरेश डावर का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.