दुकान में बैठाकर पिलाई जा रही थी शराब, दबिश के दौरान 6 पेटी अवैध शराब जब्त

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

मप्र. सरकार द्वारा अहातो मे बिठाकर शराब पिलाने पर रोक लगाई गई है इसी के चलते  पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा लगातार नशे  के विरूद्व अभियान चलाए जा रहे है । रायपुरिया पुलिस नशे के अडडो पर लगातार दबिश दे रही है  05 अप्रैल को मुखबीर की सूचना पर तारखेडी बाजार के पास अजय गुण्डीया अपने मकान की दुकान में अवैध शराब बेचने तथा बाजु के कमरे मे लोगो को शराब पिला रहा है सुचना मिलने पर वरीष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया एसडीओपी पेटलावद के मार्गदर्शन मे एक टीम बनाकर पुलिस तारखेडी रवाना हुई जंहा अजय गुण्डीया के मकान में दुकान पर कुछ लोग बैठ कर अवैध रूप से शराब पी रहे थे दुकान मे से करीबन 6 पेटी अंग्रेजी / देशी शराब कीमती 20400 रू की मौके से जप्त की अजय गुण्डीया मौके से फरार हो गया मौके पर अजय गुण्डीया के  सहयोगी को मय अवैध शराब के गिरफतार  किया  गया एंव आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । इस कार्रवाही में निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, उनि महावीर वर्मा, प्रआर 29 अविनाश  आर 640 मुकेश, आर 347 मनोहर,  आर 580 तरवेज, आर 554 राकेश पाण्डर  का योगदान रहा ।

रायपुरिया में भी अवैध अहाते हो रहे संचालित

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अवैध अहातों को बंद कर कारवाही करने की बात कही है जिसमे जगह जगह कार्रवाही हो रही है रायपुरिया में भी अवैध रूप से किराना दुकान न अन्य दुकान की आड़ में 10 से अधिक स्थानों पर अवैध शराब न सिर्फ बेची जा रही अपितु वहां बैठाकर पिलाई भी जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.