रायपुरिया में बढ़ी पानी की खपत, माही परियोजना से 7 घण्टे मिल रहा पानी लेकिन आवश्यकता 12 घंटो की 

0

लवेश स्वर्णकार@रायपुरिया

रायपुरिया में दिनों दिन पानी की मांग बढ़ती जा रही है ग्राम में अलग अलग समय मे वार्डो के अलग अलग हिस्सों में करीब 107 शिफ्ट में नलजल के माध्यम से घर घर तक पानी पहुचाया जाता है लेकिन गर्मी और बारिश की लेटलतिबि का असर अब नलजल योजना पर पड़ रहा है ग्राम पंचायत रायपुरिया अपने नलकुपो तथा बनी पम्पावती जलाशय के समीप से स्थित कुवे से पाइपलाइन के जरिए तथा  माही परियाजना द्वारा दिए जा रहे 7 घण्टे मिलने वाले पानी को झाबुआ रोड स्थित सार्वजनिक कुवे में एकत्रित करके नलजल के माध्यम से पानी का सप्लाय कर रही है लेकिन अब रायपुरियावासियो की पानी की खपत बढ़ गई है ऐसे में ग्राम पंचायत को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है आज रायपुरिया की सरपंच होमी नन्दू निनामा तथा उनके पति नन्दू निनामा इस समस्या से अवगत करवाने झाबुआ माही परियोजना के ठेकेदार के कार्यलय भी गए थे लेकिन उनके द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। सरपंच होमी नन्दू निनामा ने झाबुआ लाइव के माध्यम से कलेक्टर से माही जल योजना से मिल रहे पानी का समय 12 घंटे तक सुचारू रूप से करवाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.