वर्षो से की जा रही है पुल की है मांग, रपट ही बनवा दो नेताजी

0

लवेश स्वर्णकार रायपुरिया

रायपुरिया के मा भद्रकाली माताजी मंदिर के समीप स्थित पम्पावती नदी पर पूल या रपट नही है यह मार्ग पेटलावाद मार्ग से सगड़िया ग्राम को जोड़ता है इस रास्ते कई किसान अपने खेतो की ओर आते और जाते है । वर्षो से यहां के किसान पुल या रपट बनाए जाने की मांग कर रहे है किसान नन्दू भी सेप्टा बताते है कि इस मार्ग पर बारिश के दिनों में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। तेज बारिश में नदी जब उफान पर होती है तो कई कई घण्टो तक खेत जाने के लिए इंतजार करना होता है बारिश जाने के बाद जब पानी कम होता है तो निकलना बड़ा मुश्किल ओर जोखिम भरा होता है। हरिराम सेप्प्टा बताते है कि सभी नेता अपने आप को किसान का हितेषी बताते है लेकिन हम किसानों को वर्षो से हो रही तकलीफ इन्हें नजर नहीं आती ऐसा नही की हमने समस्या बताई नही हर अवसर पर समस्या को बताया है  इस मार्ग पर पुल नही तो नेता रपट ही बनवा दे किसानों की राह आसान हो जाए । किसानों का कहना है उन्होंने कई बार हर अवसर पर रायपुरिया आए पक्ष विपक्ष दोनो ओर के नेताओ को यह समस्या बताकर मांग की लेकिन हमारी सुनना तो दूर हम रोजाना किस तरह इस मार्ग से होकर खेत की ओर जाते है देखने तक आने को तैयार नही है। रायपुरिया के किसान नन्दू भाई सेप्टा बताते है कि इस मार्ग को लेकर वो शोशल मीडिया के माध्यम से भी पोस्ट करके नेताओ को अपनी समस्या से अवगत करवाते है लेकिन शोशल मीडिया पर एक्टिव नेता भी इस समस्या को देखने सुनने नही आते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.