लवेश स्वर्णकार@रायपुरिया
प्रमुख सचिव एवं आयुक्त आयुष विभाग व कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तारतम्य में पेटलावद ब्लॉक के ग्राम रायपुरिया मे लाइफ स्टाइल फार एनवायरमेंट की थीम पर दिनांक 24/5/2023 बुधवार को विशाल आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच प्रतिनिधि नन्दू निनामा नंदकिशोर पाटीदार मानवाधिकार संस्था से मोहनलाल पाटीदार, पत्रकार संघ अध्यक्ष लवेश स्वर्णकार,प्रा वि प्रधानाचार्य खुशाल सिंह चौहान मोनू कुशवाह द्वारा शिविर का उदघाटन धनवंतरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । मंच का संचालन डॉ राहुल धमावत द्वारा किया गया , अतिथियों का स्वागत, डॉ प्रेमसिंह मईड़ा, डॉ पानू दंगोड़े, द्वारा किया गया, पेटलावद आयुष ब्लॉक नोडल डॉ प्रवेश उपाध्याय द्वारा पर्यावरण के अनुरूप जीवन शैली का महत्व बताया गया साथ ही आयुर्वेद और प्रकृति के अनुरूप जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित किया गया ।
