आयुर्वेद और प्रकृति के अनुरूप जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित करने आयुष मेगा शिविर लगाया

0

लवेश स्वर्णकार@रायपुरिया

प्रमुख सचिव एवं आयुक्त आयुष विभाग व कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तारतम्य में पेटलावद ब्लॉक के ग्राम रायपुरिया मे लाइफ स्टाइल फार एनवायरमेंट की थीम पर दिनांक 24/5/2023 बुधवार को विशाल आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच प्रतिनिधि नन्दू निनामा नंदकिशोर पाटीदार मानवाधिकार संस्था से मोहनलाल पाटीदार, पत्रकार संघ अध्यक्ष लवेश स्वर्णकार,प्रा वि प्रधानाचार्य खुशाल सिंह चौहान मोनू कुशवाह द्वारा शिविर का उदघाटन धनवंतरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । मंच का संचालन डॉ राहुल धमावत द्वारा किया गया , अतिथियों का स्वागत, डॉ प्रेमसिंह मईड़ा, डॉ पानू दंगोड़े, द्वारा किया गया, पेटलावद आयुष ब्लॉक नोडल डॉ प्रवेश उपाध्याय द्वारा पर्यावरण के अनुरूप जीवन शैली का महत्व बताया गया साथ ही आयुर्वेद और प्रकृति के अनुरूप जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित किया गया ।

शिविर में  ग्रामीणों को औषधीय पौधों का वितरण किया गया एवम आयुष पद्धति का  प्रचार प्रसार एवम आयुष क्योर ऐप के तहत टेलीमेडिसिन के बारे में आमजन को जानकारी दी जाकर घर बैठे आयुष डॉक्टरों से परामर्श लिये जाने के बारे में प्रचार प्रसार किया गया । साथ ही आयुष विभाग द्वारा संचालित देवारण्य योजना के अंतर्गत औषधियों पोधो का वितरण एवम पर्यावरण तथा स्वस्थ जीवन हेतु अधिक से अधिक पोधे लगाने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया।

साथ ही पोषण वाटिका लगाकर आहार ही महाभैसज्य अर्थात आहार ही सम्पूर्ण औषधि की तर्ज पर पोषण वाटिका का प्रदर्शन कर ग्रामवासियों को आहार और औषधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।पोषण वाटिका का प्रदर्शन कर आये हुए जनमानस को अपनी रसोईघर मे रहने वाली औषधीयों की जानकारी प्रदान करी गयी।

शिविर में विशेष रूप से वातरोग,जोड़ो के दर्द,अर्श,श्वित्र, मधुमेह, स्त्रीरोग,संचारी असंचारी रोग शिरोरोग, पेट के रोग, उच्चरक्तचाप , आदि विभिन्न प्रकार की जटिल एवम गंभीर व्याधियों का विषय विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया गया।शिविर में 1118 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधि प्रदान करी गयी व स्वस्थ रहने हेतु योग क्रियाओं के बारे में जानकारी दी गयी। ग्रीष्म ऋतु अनुसार औषधीय कच्चे आम के पेय का वितरण आये हुए आमजनों को किया गया।पेटलावद ब्लॉक आयुष विभाग के कमल सिंह ठाकुर, कैलाश परमार, अरविंद डामोर, सुरेंद्र गणावा, श्रीमती सुचित्रा भदौरिया, श्री पवन सोलंकी, श्री रामचन्द्र गोहरिया,श्रीमती शांति भूरा, श्रीमती रामी बामनिया, योग प्रशिक्षक लोकेंद्र,रामलाल, रमेश भूरिया के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.