6 घंटे चला किसान यूनियन का सत्याग्रह: एसडीएम की हाथ जोड़ विनती और गुलाबी पर्ची के बाद खत्म हुआ किसानों का धरना 

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

पेटलावाद के ग्राम रायपुरिया की माता पाड़ा पंचायत अंतर्गत पेटलावाद मार्ग से ग्राम सागड़िया की और जाने वाले मार्ग पर पम्पावती नदी में पुल ओर स्टापडेम बनाने की मांग को लेकर किसान यूनियन ने सोमवार सुबह 11 बजे जल सत्याग्रह धरना शुरू किया था जिसके बाद पेटलावद एसडीओपी सौरभ तोमर वहाँ पहुचे थे किसानों ने पेटलावद अनुभाग के अधिकारियों के आने की बात कही थी जिसके बाद जनपद सीईओ राजेश दीक्षित तहसीलदार मुकाम सिंह निगवाल मोके पर पहुँचे ओर किसानों से बातचीत की सीईओ ने नदी के दोनों छोर तक नापतौल भी करवाया लेकिन किसान लिखित में देने की बात पर अड़े रहे। इस बीच तहसीलदार निगवाल ने कहा दिया कि टी आई साहब नाम नोट कर लो जिस पर किसान आक्रोशित हो गए और तहसीलदार हाय हाय के नारे लगाने लगे और एसडीएम ओर कलेक्टर के मौके पर आने की मांग करने लगे 4 बजे करीब पेटलावाद एसडीम आईएएस अनिल कुमार राठौर वहां पहुचे ओर उन्होंने किसानों की मांग पर समस्या को शालीनता से सुना उन्होंने हाथ जोड़कर कहा भाइयो बाहर आ जाओ और मेरी बात पर विश्वास करो शाम तक इस कार्य का इस्टीमेट बन जाएगा किसानों का नेतृत्व कर रहे महेंद्र हामड से एसडीम ने बातचीत की और एक गुलाबी पर्ची पर कार्य का इस्टीमेट बनाने के लिए लिखकर दिया तब जाकर एसडीएम के शालीनता व्यवहार से किसानों से बातचीत करने पर किसान माने ओर 6 घंटे बाद पानी से बाहर आए और धरना खत्म किया सभी ने एसडीएम के आश्वासन पर धरना खत्म किया और एसडीएम की शालीनता की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.