300 फीट गहरी सुखी नहर में मिली महिला की लाश की पहचान रेशम पति तेरसिंह के रूप में हुई,अब पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार
रायपुरिया लवेश स्वर्णकार,पन्नालाल पाटीदार
रायपुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम छापरापाड़ा के पास नहर में लाश की सूचना पुलिस को मिली थी मौके पर पुलिस की जांच में महिला की पहचान समीप के गांव छापरापाड़ा में रहने वाली रेशम पति तेरसिंह भुरीया उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई । लाश गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित 300 फीट गहरी सुखी माही नहर में मिली थी जिससे इलाके में दहशक थी। दरअसल महिला के पति व फरियादी तेरसिंह पिता देवा भुरीया ने पुलिस को बताया कि रेशम घर पर थी तब जमाई पिंटू वहां आया और उसका घर खाली करना है कहकर साथ ले गया तेरसिंह तब घर नही था वह घर आया तब यह सब बात उसे बेटी सुनीता ने बताई है। रेशम जब घर नही आई तो उसने पिंटू जहा घर खाली कराने का कहकर रेशम को साथ ले गया था वहां जाकर देखा तो वहां ताला लगा हुवा था।उसने इधर उधर तलाश भी की । मंगलवार को महिला की लाश नहर से मिली । एसडीओपी बाबिता बामनिया ने बताया है कि लाश को पीएम के लिए भेजा गया है और मर्ग कायम किया है । प्रारंभीक तौर पर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है लेकिन पीएम की शार्ट रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस अगली कार्रवाही करेगी।। कार्रवाही में एसडीओपी बाबिता बामनिया,टी आई कौशल्या चौहान,एफएसएल अधिकारी मुजाल्दा,एएसआई प्रहलादसिंह चुण्डावत,हेड कांस्टेबल जयंत नायक, शिवकुमार शर्मा ने मौके पर पहुचकर जांच की ।
)