1 घंटे के दरमियान विक्षिप्त गर्भवती महिला को पुलिस ने उसके पिता के जिम्मे किया

0

लवेश स्वर्णकार रायपुरिया

शुक्रवार शाम रायपुरिया में एक विक्षिप्त सी दिख रही महिला को कस्बे में इधर उधर घूमते ग्रामीणों ने देखा तब सरपंच पति नंदू निनामा तक उक्त बात पहुंची उन्होंने व गांव के पत्रकारों ने उक्त जानकारी रायपुरिया थाना प्रभारी टी आई जे आर बरडे को दी गई उन्होंने मौके पर एसआई बरोड़ को भेजा उक्त महिला पंचायत भवन के समाने शंकर मंदिर पर बैठी मिली तब पुलिस ने महिला के फोटो को कोतवाल को भेजा कोतवाल तथा कुछ ग्रामीणों से उक्त महिला की पहचान की तथा परिजनों से सम्पर्क किया। पुलिस को प्राप्त जानकारी जब पुख्ता हुई तब विक्षिप्त महिला जिसका नाम चांदनी था वह गर्भवती थी ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे उक्त विक्षिप्त गर्भवती महिला चांदनी को महिला पुलिस के साथ पुलिस मोबाइल से महिला के पिता नंदू आगराल निवासी ग्राम बावड़ी तहसील पेटलावद के जुम्मे किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.